Devara trailer release: जूनियर एनटीआर के साथ सैफ अली खान की होगी टक्कर, एक्शन के साथ जाह्नवी कपूर के अदाएं लूटेगी दिल
Devara trailer released : मंगलवार 10 सितंबर को Devara का टेलर रिलीज कर दिया गया है। जिसको फैंस का भरपूर प्यार भी मिल रहा है। आपको बता दें कि यह मूवी हिंदी, तेलगु, कन्नड़, मलयालम के साथ साथ तमिल में भी रिलीज की जायेगी। मूवी को दो पार्ट्स में रीलीज किया जाएगा, जिसका पहला पार्ट 27 सितम्बर को सिनेमाघरों में आ रहा है। देश भर के फैंस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

एक्शन के साथ साथ थ्रिल से भरपूर Devara movie
जब मूवी का ट्रेलर ही इतना जबरदस्त हो, तो मूवी कितनी दमदार होगी, इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं। ट्रेलर में बताया गया की “ये बहुत लंबी कहानी है. खून से समंदर को लाल कर देने वाली कहानी. हमारे देवरा की कहानी”
Devara फिल्म के विलेन सैफ अली खान एक अलग ही अवतार में नजर आ रहे हैं। सैफ अली खान और जूनियर एनटीआर की जबरदस्त टक्कर फिल्म में दिखाई गई है। ट्रेलर की शुरुआत ही लूटपाट और खंजर से हुई है।

जूनियर एनटीआर आयेंगे अलग ही लुक में
जूनियर एनटीआर का शर्ट और ब्लैक लुंगी वाला लुक बेहद ही शानदार है। आपको बता दें की जूनियर एनटीआर पहले भी RRR मूवी के बेहतरीन अभिनय करके सभी का दिल जीत चुके हैं। Devara को एक खूंखार इंसान के रूप में प्रस्तुत किया गया है, जो की हर किसी से लड़ने के लिए तैयार रहता है।
यह अकेले देवरा की कहानी होने की बजाय बाप बेटे की कहानी होने वाली है। देवरा समुद्र के किनारे पर रहता है, जो की समुद्र के लुटेरों से सबकी रक्षा करता है। ट्रेलर में जाह्नवी कपूर के भी कुछ सीन्स को दिखाया गया है। अलग अलग फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेताओं को एक की फिल्म में देखना काफी मजेदार और थ्रिलिंग होने वाला है।