hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

Dengue vaccine
India

Dengue vaccine: डेंगू का प्रकोप होगा खतम, वैक्सीन का तीसरा फेज का ट्रायल हुआ शुरू

डेंगू : भारत में हर साल डेंगू के हजारों मरीज पाए जाते हैं। जिनमें से कुछ की मृत्यु तक हो जाती है। डेंगू का कहर बारिश के मोसम के बाद अधिक टूटता है। अनेक तरह ही सावधानियां बरतने के बाद भी डेंगू से कई लोग बच नही पाते हैं।
Dengue vaccine

Dengue vaccine का ट्रायल शुरू

आपको बता दें की पैनेशिया बायोटेक और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा बनाई गई Dengue vaccine का तीसरा फेज का ह्यूमन ट्रायल शुरू हो चुका है। इसके दो ट्रायल सफल हो चुके हैं। जिसके बाद केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने तीसरे फेज के ट्रायल की अनुमति भी दे दी है, जिसके लिए देशभर में 19 सेंटर बनाए गए हैं। इसके लिए अलग अलग age group के लोगों को vaccine लगाई जायेगी और उनके नतीजे भी रिकॉर्ड किए जायेंगे।

सिर्फ इतना ही नही आरएमएल में ट्रायल की शुरुआत 27 सितंबर 2024 को वैक्‍सीन देकर कर दी गई है। यहां पर ट्रायल आरएमएल अस्‍पताल के निदेशक डॉ. अजय शुक्‍ला के देखरेख में किया जा रहा है।

Also Read This – अल्का याग्निक के जीवन में आया भोकल!! Alka Yagnik is suffering!

अगर यह तीसरे फेज का ट्रायल भी सफल रहता है तो भारत में डेंगू के प्रकोप को रोका जा सकेगा। आपको बता दें की इस ट्रायल के लिए जि 18 से 45 और 45 साल से ऊपर वाले लोग, इन दो age group के लोगों को चुना गया है।

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *