Site icon hindiprerna.com

De De Pyaar De Sequel : अजय देवगन और आर माधवन होंगे फिल्म की मुख्य भूमिका में , माधवन निभायेंगे फिल्म में रकुल प्रीत के पिता का किरदार !!

  

2019 मे रहे जाने वाली फिल्म De De Pyaar De एक नया मोड़ लेने जा रही है अपने आने वाले नए भाग के साथ ”De De Pyaar De 2”
फिल्म का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है और आर माधवन की वजह से दर्शक बड़े ही उत्सुक नजर आ रहे हैं । आर माधवन की वजह से फिल्म अबकी बार और ज्यादा हास्य और जटिल होगी ।

”De De Pyaar De 2” Plot and Character Dynamics

फिल्म की बात करे तो आर माधवन और अजय देवगण अपने आप को एक दूसरे से ऊपर दिखाने की कोशिश करते हैं, आर माधवन, रकुल प्रीत के पापा का किरदार निभायेंगे । फिल्म में मोड़ जब आता हैं जब आर माधवन को पता लगता है उनकी बेटी उनसे बड़ी उमर वाले से प्यार करती हैं जिसका नाम अनिल होता हैं।

”De De Pyaar De 2”Shooting and Overview

इस फिल्म कि शूटिंग मुंबई मे की गई है । फिल्म के डायरेक्टर हैं अंशुल शर्मा जो कि अपने हास्य और प्लॉट ट्विस्ट के कारण जाने जाते हैं । यह फिल्म एक हास्य फिल्म होगी जिससे आप अपने परिवार के साथ पॉपकॉर्न और सॉफ्ट ड्रिंक के साथ मजे लेकर देख सकते है ।फिल्म ले सकती हैं नया मोड़

तबु भी आएगी चार चांद लगाने

Female Actress की बात करे तो रकुल प्रीत सिंह के अलावा तबू का रोल भी इस फिल्म में दर्शाया जाएगा । जिनका किरदार प्यार और रिश्तों के बीच झूंझता रहता है ।
फिल्म में कहानी एक किरदार जिनका नाम आशीष होता हैं, जो कि एक तलाकशुदा व्यक्ति हैं जिनकी उम्र 50 साल हैं, जिनका किरदार अजय देवगन निभा रहे है , उनको 26 साल की आयशा से प्यार हो जाता हैं जिनका किरदार रकुल प्रीत सिंह निभा रही है ।
सूत्रों की माने तो यह फिल्म बड़ी ही रोमांचक, हास्य और अनेक तरह के ट्विस्ट से भरी हुई है ।
अगर हम कमाई की बात करे तो  फिल्म De De Pyaar De एमें पूरी दुनिया में 143 करोड़ की कमाई की थी। जो की 123.8 करोड़ भारत में थी और 19.66 करोड़ भारत से बाहर ।
Exit mobile version