hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

CTRL
Entertainment Bollywood

CTRL movie review: इंटरनेट की असलियत का एहसास कराने के लिएविक्रमादित्य मोटवानी का एक कदम, अनन्या की धांसू एक्टिंग का मिला प्रमाण 

CTRL : CTRL टर्म लैपटॉप या कंप्यूटर में ‘control’ शब्द को denote करता है। कंट्रोल शब्द का मतलब आम तौर पर किसी चीज पार नियंत्रण पाने को कहते हैं। हाल में ही इसी नाम से एक मूवी को भी ott पर रिलीज किया गया है। इस मूवी की कहानी सबसे हटके और सबसे अलग दिखाई गई है। कहानी में ”अनन्या पांडे” और ”विहान विहान” समत मुख्य किरदार में दिखाए गए हैं। आइए जानते है पूरी स्टोरी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

CTRL movie story

फ़िल्म की कहानी की बात करें तो मूवी में इंटरनेट के असली चेहरे को उजागर किया गया है। आजकल इंटरनेट कैसे हमारी जिंदगी पर अपना कंट्रोल करता जा रहा है और आगे चल कर यह हमारे लिए कितना बड़ा खतरा बन सकता है, इसी टॉपिक को आधार बना कर फिल्म की कहानी रची गई है। अगर किसी भी वस्तु का अच्छे से इस्तेमाल न किया जाए, तो वही चीज आगे चलकर हमारे लिए कितनी मुसीबतें पैदा कर सकती हैं, फिल्म में इस बात का प्रमाण भी दिया गया है।
CTRL मूवी में ”अनन्या पांडे” और ”विहान समत” मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। तो कहानी शुरू होती है नेल्ला (अनन्या पांडे) और जो (विहान समत) से, जो कि एक सोशल मीडिया कपल हैं। दोनो की लाइफ सही चल रही होती है, लेकिन मूवी में असली प्लॉट जब आता है, तब नेल्ला जो को दूसरी लड़की के साथ किस करते हुए पकड़ लेती है।
जिसके बाद ”नेल्ला” अपने ex boyfriend को भूलने के लिए AI का सहारा लेती है। लेकिन धीरे धीरे उसको एहसास होता है की इसी AI ने उसकी पूरी जिंदगी पर अपना कंट्रोल कर रहा है। कहानी में घुटन, सस्पेंस, थ्रिल का मिक्स दिखाया गया है।

लीड रोल के लिए अनन्या पांडे को चुनना सही या नहीं?

”विक्रमादित्य मोटवानी” के निर्देशन में बनी CTRL movie में ”अनन्या पांडे” को लीड रोल में दिखाना ”मोटवानी” का सही निर्णय रहा है। अनन्या ने किरदार को पूरी शिद्दत के साथ निभाया है। हालांकि फिल्म की कहानी को लेकर सबकी अलग अलग पसंद हो सकती है। किसी को फिल्म को कहानी पसंद आ सकती है तो वहीं किसी को कहानी बहुत बेसिक भी लग सकती है। लेकिन अनन्या ने अपने रोल को बेस्ट निभाने की कोशिश की है। इस प्रकार हम कह सकते हैं की अनन्या को CTRL मूवी में लीड रोल के लिए चुनना सही था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *