hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

Sports

Cristiano Ronaldo ने बनाया YouTube channel और बन गया एक नया रिकॉर्ड

God of records कहे जाने वाले Cristiano Ronaldo पूरी दुनिया के सबसे महान footballers से में से एक है । उन्होंने 21 अगस्त को अपना यूट्यूब चैनल बनाया और Cristiano Ronaldo के चाहने वाले इतने crazy हो गए की मात्र 90 मिनट से कम समय में 1 Million Subscribers इकट्ठे कर लिए । यही नहीं जब से Cristiano Ronaldo ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर यह घोषणा की है तब से मात्र एक दिन के समय में रोनाल्डो के यूट्यूब चैनल पर 11 Million से अधिक लोग जुड़ चुके हैं । X की बात करें तो 112.5 मिलियन फॉलोअर्स फेसबुक पर 170 मिलियन और इंस्टाग्राम पर पूरी दुनिया में सबसे अधिक 636 मिलियन फॉलोअर्स है ।
Cristiano Ronaldo ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट किया था “The wait is over. My @YouTube channel is finally here! SIUUUbscribe and join me on this new journey,”
और उनकी बस एक वीडियो डालने के बाद उन्होंने 1.69 मिलियन फॉलोअर्स जोड़ लिए थे ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Cristiano Ronaldo (@cristiano)

फिल्हाल Cristiano Ronaldo Al Nassr से खेलते हैं Saudi Pro League में । Cristiano Ronaldo 39 साल के हो चुके हैं और रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं पर गोल करने की उनकी क्षमता कम हो चुकी है हाल ही में Ronaldo EURO 2024 में दिखाई दिए थे पर अपनी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके । अंदाजा लगाया जा रहा है कि रिटायर होने वाले हैं रोनाल्डो Content Creation और बाकि के Businesses में घुस सकते है ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Cristiano Ronaldo (@cristiano)

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *