hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

cmf phone 1
Tech

CMF Phone 1 soon to be in India ! Camera details, specifications, price in Hindi

CMF Phone 1 आखिकार 8 जुलाई को भारत में लॉन्च होने जा रहा है। इतना ही नहीं CMF 1 के साथ CMF watch pro 2 और CMF buds pro 2 भी भारत में लॉन्च होने जा रहे हैं।

CMF Phone 1 camera details:

Phone के डिजाइन में ड्यूल कैमरा यूनिट होने की पुष्टि की गई है। हाल में X पर की गई पोस्ट से इस बात की पुष्टि हुई है। पोस्ट में टीजर दिखाते हुए कैमरे का मॉड्यूल एक पिल की शेप का दिखाया है, जिसमे दो राउंड शेप के मॉड्यूल भी हैं। और इसका रंग भी बाकी पैनल की तुलना में थोड़ा अलग है। CMF Phone 1 में रियर कैमरा मॉड्यूल थोड़ा उभरा हुआ दिखाया गया है। साथ ही इसमें अल्ट्रा XDR सपोर्ट भी दिया जाएगा। CMF 1 फोन में f/1.8 लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी सेंसर भी दिया गया है।

CMF Phone 1 phone specifications:

एक पिछली पोस्ट द्वारा पुष्टि की गई है को फोन की बैटरी 5,000mAh दी जाएगी। इसके साथ ही फोन की डिस्प्ले की बात करें तो, फोन में इन डिस्प्ले वो भी फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाली है। फोन की रैम 8जीबी तक दी जाएगी
इतना ही नहीं 6.67 इंच की अमोल्ड स्क्रीन के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिलने वाला है। जिसके साथ 2,000 नीट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलने वाली है।

CMF Phone 1 phone price in India:

फोन की कीमत की बात करें तो इंडिया में इस फोन की कीमत 20,000 रूपए से कम बताई जा रही है। फोन को Flipkart के जरिए बेचा जाएगा।
Do check this also :

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *