BMW Motorrad ने अपनी entry level sports bike जिसका नाम BMW G310RR हैं वह एक नए अवतार में लॉन्च कर दी गई है जिसका नाम Racing Blue Metallic हैं । रंग की बात करें तो Sports Blue Primary रंग मुख्य रहेगा और साथ में side fairing में Swanky Red, White और Black Decals दिए गए हैं । इस रंग को बाकी के दो रंगों के साथ बाज़ार में उतारा जाएगा जिसका Ex showroom Price 3.05L रहेगा ।
BMW G310 RR Features
फीचर्स की बात करें तो सभी फीचर्स बाकी के दो रंगो की तरह रहने वाले हैं जिसमें मिलते हैं आपको LED lightning, vertical colour TFT screen, ride by wire system, Dual Channel ABS, 4 riding modes, 11 litres fuel tank के साथ और बाइक का वजन रहेगा 174 किलो ।
Also read this :Air India flights got cancelled? जानिये क्यों एयरलाइन द्वारा उड़ाने रोकी गई, पश्चिमी एशिया से क्या है संबंध?
BMW G310 RR Engine
इंजन की बात करें तो इसमें आपको मिलेगा 312cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन जोकि प्रोड्यूस करेगा 33.5 की पावर 27.3 Nm टॉर्क के साथ । यह बाईक आपको 6 speed gearbox के साथ मिलेगी slipper clutch के साथ । बाईक में आपको 17 inch के एलॉय भी देखने को मिलेंगे । ब्रेकिंग की बात करें तो इसमें आपको दोनो तरफ सिंगल डिस्क मिलेंगे ।