Bigg Boss OTT season 3 : दीपक चारौसिया और अरमान मालिक के बीच तकरार, कहा – तुम्हारे जैसे मेरे ऑफिस के पास आने की कोशिश भी करे तो 2 किलोमीटर दूर से भगा दिया जाता हैं
Bigg Boss ott season 3 details
Bigg Boss ott season 3 आए दिन नए और मसालेदार चीजों के कारण सुर्खियों में रहता हैं । इस बार खिलाड़ियों को अपनी जनता से जुड़े रहने के लिए Bigg Boss ने फ़ोन का प्रबंध किया गया हैं और Bigg Boss में पहली बार “जनता का एजेंट” कांसेप्ट को लाया गया हैं ।
कुछ शातिर खिलाड़ियों ने पहले ही लोगो से जगह बना ली है जबकि कुछ अभी भी एक दूसरे को जानने में लगे हैं ।
Bigg Boss ott season 3 शुरू से ही लड़ाई झगड़ो के कारण सुर्खियों में रहा हैं, इंटरनेट पर हाल ही में एक ऐसी वीडियो बहुत वायरल हो रही हैं जिसमे अरमान मलिक और दीपक चौरौसिया भिड़ते नज़र आ रहे है ।
दीपक चौरसिया और अरमान मालिक पार्क में बैठे थे तभी दीपक बोलते है “तुम्हारे जैसे लोग मेरे ऑफिस से 2 किलोमीटर पहले रोक दिए जाते हैं” तभी दो पत्नियों के पति अरमान मलिक, दीपक चौरसिया से आग बबूला होते हुए जवाब देते हैं “तुम्हारे जैसे अनपढ़ लोगो को तो मेरे घर के बाहर आने की अनुमति तक नहीं” ।
Last night in #BiggBossOTT3: Deepak Chaurasiya vs Armaan Malik.
Deepak ~ Aap jaise log mere office ke 2km pehle rok diye jaate hain.
Armaan ~ Aap jaise log mere ghar aaye toh wo bhi bahar rok diye jate hai pic.twitter.com/Ih3XujfP2J
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) June 24, 2024