Bigg Boss OTT 3 : अरमान मलिक ने विशाल पांडे को जड़ा थप्पड़!! हो सकते हैं एलिमिनेट!! जानिये क्या है पुरी वजह ?
Bigg Boss OTT 3 की बात करे तो इस साल कुछ न कुछ मिर्च मसाला घर के अंदर चलता ही रहता हैं पर हाल फिलहाल में Bigg Boss OTT 3 घर के अंदर पहली बार कुछ ऐसा हुआ हैं जो आपकी धड़कने तेज़ कर देगा ।
हुआ ये की कटारिया और विशाल पांडे बैठे हुए थे और अरमान मालिक की बीवी `कृतिका मलिक’ उनके सामने घूम रही थी तभी ‘विशाल पांडे’ ‘कृतिका’ से बोलते है – “भाभी आप बिना मेकअप के अच्छी लगती है , कृतिका मलिक हंसकर बात को टाल देती हैं । उसके बाद विशाल पांडे, कटारिया के कान में बोलते है “मुझे भाभी अच्छी लगती हैं” । उसके बाद कटारिया अरमान मलिक को यह बात बता देते हैं । उसके बाद अरमान मलिक, विशाल पांडे को थप्पड़ जड़ देते हैं और बोलते हैं “कटारिया इससे बच के रहना आज मेरी बीवी के उपर बोला हैं कल तुम्हारी मां बहन को बोलेगा”
एल्विश यादव भी टिप्पणी देते हुए कहते है कि “विशाल पांडे ने गलत तरीके से नहीं कही थी ये बात, अरमान मलिक ने गलत किया उसे एलिमिनेट कर देना चाहिए”
#ArmaanMalik ne mara #VishalPandey ko thaapad 👋 Kya honge iske Consequences?? Rule Break ❌#BiggBossOTT3 #BBOTT3 #BiggBoss pic.twitter.com/wM0cZUm7Ga
— BIGG BOSS OTT3 (@BiggBossOTT3TaK) July 7, 2024
यहा तक की विशाल पांडे के मां बाप ने भी विडियो शेयर करते हुए कहा हैं की हमारा बच्चा ऐसा नहीं हैं जैसा दिखाया जा रहा हैं , हमारा बेटा जो हैं जैसा हैं आपके सामने हैं, Bigg Boss OTT 3 के लोग मिलकर इसको दबा रहे हैं
#BiggBossOTT3 #VishalPandey‘s parents get emotional as he gets unfairly targeted inside the reality show#ArmaanMalik #PayalMalik #KritikaMalik #LuvKataria #BBOTT3 pic.twitter.com/YBduLvXy4i
— Bollywood Spy (@BollySpy) July 7, 2024
2 COMMENTS