hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

Entertainment Bollywood India

Ayesha Sheikh aka Riddhi Jadhav

Bigg Boss OTT 3 fame और Instagram पर 12 मिलियन से अधिक followers वाले Adnaan Sheikh की शादी हो गई है Ayesha Sheikh नाम की लड़की से । Adnaan और Ayesha की शादी जब से limelight मे रही तब से Adnaan की बहन Iffat ने Adnaan पर मारपीट के दौरान मामला दर्ज कराया है । सूत्रों की माने तो Adnaan Sheikh और Ayesha Sheikh का रिश्ता नवंबर 2023 में ही जुड़ गया था पर शादी उन्होंने सितंबर 2024 में रचाई । Adnaan Sheikh और Ayesha Sheikh की शादी की बात करें तो पूरी शादी में Ayesha मास्क के अंदर ही दिखाई दी ।

Iffat को चाहिए बदला ??

जबसे Adnaan ने Iffat और उनके father-in-law के साथ मारपीट का मामला सामने आया है तब से Iffat ने Ayesha Sheikh की पोल पट्टी खोलने की सोच ली है ।

Also Read This – Adnan Sheikh wedding : मास्क के पीछे छुपाया दुल्हन का चेहरा, खुशी के पल में इमोशनल हुए अदनान शेख

Iffat ने Ayesha Sheikh की असली पहचान सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है । बताया जा रहा है की Ayesha Sheikh का असली नाम Riddhi Jadhav है जो कि हिंदू धर्म से ताल्लुक रखती हैं । Adnaan ने शादी करने के लिए Riddhi Jadhav को इस्लाम कबूल करवाया जिसके बाद से वह Ayesha Sheikh बनी । Ayesha का एक फोटो इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि Ayesha Sheikh, cabin crew की uniform मैं नजर आ रही है, जो की Indigo Airlines की Hostess पहनती है ।

Instagram Page “Tele Glam” ने Adnaan Sheikh का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें दिखाई दे रहा है Adnaan Sheikh उन्हें एक वीडियो डिलीट करने के लिए रिक्वेस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं जिसमें Ayesha Sheikh का चेहरा दिख रहा है बिना किसी मास्क के ।

Adnaan Sheikh ने Iffat वाले मामले पर तोड़ी चुप्पी !!

Iffat की एक वीडियो X(Twitter) पर बहुत ज्यादा वायरल हो रही है जिसमें दिख रहा है कि वह बांगर नगर पुलिस थाने के बाहर खड़ी है जो की गोरेगांव में स्थित है । उसे वीडियो में Iffat बांगर नगर पुलिस थाने पर आई है Adnaan के खिलाफ FIR दर्ज कराने और Iffat ने Adnaan के खिलाफ मारपीट की FIR दर्ज करा दी है । Adnaan Sheikh भी इस मामले पर काफी समय से चुप नजर आ रहे थे पर हाल ही में उन्होंने भी चुप्पी तोड़ दी और बोला कि यह FIR झूठी है, उन्हें मुंबई पुलिस और इंडियन लीगल सिस्टम पर भरोसा है और कह रहे हैं जो भी गलत होगा वह जल्द ही जेल की दीवारों में बंद मिलेगा ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *