Anant Ambani wedding : अनंत अंबानी ने शादी में आए सभी मेहमानों को गिफ्ट करी 2 करोड़ की घड़ियां !!
Anant Ambani wedding :
हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी हुई है उनकी शादी बड़े ही शान शौकत के साथ हुई है । बताया जा रहा है कि आज तक इतना पैसा किसी ने एक शादी में खर्च नहीं किया । पर अनंत अंबानी ने अपने दोस्तों को कुछ ऐसा दिया जो आज तक कभी किसी ने नहीं दिया था ।
दोस्तों आपने लोगो को एक से बढ़कर एक गिफ्ट देते देखे होंगे पर जो Anant Ambani ने दिया ऐसा गिफ्ट आपने कभी नहीं देखा होगा । Anant Ambani ने अपने शादी में आए सारे दोस्तों को घड़ी गिफ्ट की है जिसकी कीमत दो करोड़ बताई जा रही हैं और यह एक लिमिटेड एडिशन है घड़ी है जिसका नाम हैं Audemars PiGuet
बताया जा रहा है की पूरी दुनिया में यह बस 25 घड़ियां है जोकि सारी की सारी अंबानी परिवार द्वारा खरीदी गई थी अपने रिश्तेदारों को देने के लिए । अनंत अंबानी ने जिन लोगों को घड़ी गिफ्ट करी है वह और कोई नहीं बल्कि हमारे बॉलीवुड एक्टर्स और क्रिकेटर्स है जिनका नाम है रणवीर सिंह, रणबीर कपूर हार्दिक पांड्या और भी अन्य मेहमान ।
Also read this :
1 COMMENTS