hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

airtel and jio postpaid plans
Business

Airtel Vs Jio 5g, Which postpaid plan is better?

Airtel Vs Jio

5g अनलिमिटेड डेटा ने मार्केट में आते ही धूम मचा दी है। सारी टेलीकॉम कम्पनी बेहतर बेहतर से प्लान ऑफर करने का प्रयास कर रही हैं।
आपको बता दें कि आजकल ज्यादातर लोगों की पसंद postpaid plans बन रहे हैं, कारण बताए तो वो है पोस्टपेड प्लांस के साथ मिलने वाले फायदे। कंपनी लोगों की इसी कमजोरी का फायदा उठाते हुए उन्हें पोस्टपेड प्लांस के साथ बेहतर से बेहतर ऑफर्स देने का प्रयास कर रही है।
आज इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं, airtel और jio की। दोनों ही टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर्स को खुश करने की कोशिश करती नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि jio ka postpaid plan, airtel के postpaid plan से बोहोत ही सस्ता पड़ता है।

Airtel postpaid plan:

आपको बता दें कि एयरटेल के postpaid plan में मिलने वाले benefits हैं, 200gb तक डेटा का रोलओवर। इसके साथ ही यूजर्स को प्राइमरी मेंबर के लिए 150gb डेटा और add on connection के लिए 30gb data मिलने वाला है। एयरटेल daily 100 फ्री sms के साथ unlimited कॉलिंग भी देता है। सबसे बड़ी बात तो यह है की airtel इस प्लान के साथ Netflix basic का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इतना ही नहीं , disney plus hotstar का एक साल का फ्री एक्सेस भी मिलेगा और 6 महीने की amazon prime membership भी उपलब्ध है।

Jio postpaid plan:

आपको बता दें कि jio ke 699 वाला प्लान की यूजर्स के बीच काफी डिमांड है। क्योंकि इस प्लान के साथ यूजर्स को 100gb data मिलता है। इतना ही नहीं, jio ने इस प्लान को 3 फैमिली sim के साथ उपलब्ध कराया है।
इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री sms की सुविधा भी मिलती है। इतना ही नहीं, Netflix basic, jio cinema, amazon prime का subscription भी मिलेगा। इसके साथ ही अतिरिक्त sim लेने पर 99rs हर महीने किराया भी देना होगा।

Comment करके जरूर बताएं की आपको कौनसा प्लान सबसे सही लगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *