hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

air india
India Business

Air India flights got cancelled? जानिये क्यों एयरलाइन द्वारा उड़ाने रोकी गई, पश्चिमी एशिया से क्या है संबंध?

Air India द्वारा कुछ समय के लिए इजरायल जाने वाली फ्लाइट को रोक दिया गया है, कारण?
तो कारण बताया जा रहा है पश्चिमी एशिया में बढ़ता हुआ तनाव का माहौल।

Air India Flights got cancelled?

हमास के नेता हानिया की ईरान में हत्या के बाद पश्चिमी एशिया में तनाव का माहोल बना हुआ है। जिसके बाद ईरान द्वारा इजरायल पर हमले का खतरा मंडरा रहा है, जिसके बाद से इजरायल पर हाई अलर्ट है।
इसके चलते ही Air India द्वारा इजरायल तक जाने वाली फ्लाइट को 8 अगस्त तक रोक दिया गया है। भारत से ईरान की राजधानी तेल अवीव तक आने और जाने वाली उड़ाने वाली फ्लाइट्स को रोक दिया गया है।
इस बात की जानकारी Air India ने खुद बयान कर दी गई है।

एयरलाइन द्वारा पोस्ट साझा कर बयान दिया गया है, “पश्चिम एशिया के हालात को देखते हुए हमने तेल अवीव के लिए प्रस्तावित संचालन को तुरंत प्रभाव से रोकने का फैसला किया है। तेल अवीव से यहां आने वाली और यहां से तेल अवीव जाने वाली विमानन सेवाएं फिलहाल 8 अगस्त 2024 तक रोकी गई हैं। हम लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।”
“इस अवधि के दौरान जिन यात्रियों ने अपने टिकट बुक किए हुए हैं, उन्हें दोबारा टिकट बुक कराने पर एक बार छूट और कैंसिलेशन चार्ज से राहत दी जाएगी। अपने यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।”

Also read this :Salman Khan and Lawrence Bishnoi :सलमान खान को मारने के लिए दी 20 लाख की सुपारी !!

ईरान और इजरायल के बीच टक्कर?

ईरान में हमास के शीर्ष नेता हानिया की हत्या हो जाने के बाद हमास द्वारा इसका आरोप इजरायल पर लगाया गया।
ईरान द्वारा इजरायल को धमकी दिए जाने के बाद इजरायल ने भी हमले का मन बना लिया है। आपको बता दें की इस जंग में अमेरिका भी इजरायल के साथ खड़ा है। इन्ही सभी संभावनाओं को देखते हुए एयर इंडिया द्वारा ये फ्लाइट्स रोक दी गई हैं।
सिर्फ एयर इंडिया द्वारा ही नही बल्कि कई अन्य एयरलाइंस जैसे सिंगापुर एयरलाइंस, चाइना एयरलाइंस द्वारा ही ईरान जाने वाली फ्लाइट्स को रोक दिया गया है।

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *