Ahan Shetty जो कि सुनील शेट्टी के बेटे हैं उन्होंने बॉर्डर फिल्म की sequel यानि की बॉर्डर 2 की कास्ट को ज्वाइन कर लिया है । Varun Dhawan, Diljit Dosanjh के बाद अब Ahan Shetty फिल्म में अपने जलवे दिखाएंगे । Sunny Deol की “बॉर्डर 2” जनवरी 23, 1997 को रिलीज हुई “बॉर्डर” का sequel रहेगी ।
“बॉर्डर 2” हैं Ahan Shetty के दिल के पास
Ahan Shetty ने “बॉर्डर 2” को लेकर कहा है कि – “यह सिर्फ फिल्म नहीं बल्कि है मेरे दिल से जुड़ी एक emotion है । 28 साल के एक्टर Ahan Shetty ने कहा है कि जब पापा 1997 में बॉर्डर फिल्म की शूटिंग कर रहे थे जब मेरी मां प्रेग्नेंट थी और हम पापा से मिलने बॉर्डर के सेट पर गए थे और मैं बड़ा खुशकिस्मत हूं मुझे पापा की legacy को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है ।
View this post on Instagram
फिल्म में का Ahan Shetty एक वॉइसओवर है जिसमें वह कहते हैं – “जिसके पार नहीं कर पाता दुश्मन, वो ना तो कोई लकीर है, ना दीवार ना घई, और क्या है ये बॉर्डर। बस एक फौजी और उसके भाई”
Also Read This – ईरान ने इजरायल पर छोड़ी 200 के करीब मिसाइल, देशवासी हुए घायल, वीडियो वायरल
Ahan ने डायरेक्टर जेपी दत्ता और प्रोड्यूसर भूषण कुमार को भी शुक्रिया अदा किया है कि उन्हें इस फिल्म में काम करने का मौका मिला और पापा को भी शुक्रिया अदा किया कि – “मैं बहुत खुशकिस्मत हूं पापा और आपकी इस legacy को आगे बढ़ाने के लिए जी जान लगा दूंगा”
View this post on Instagram
सनी देओल का होगा बड़ा किरदार
एक्टर सनी देओल अपनी दमदार भूमिका के लिए जाने जाते हैं जो कि इस फिल्म में मेजर कुलदीप सिंह चंदपुरी का किरदार निभाएंगे ।
“बॉर्डर 1” की बात करें तो फिल्म 1997 में रिलीज हुई थी जो कि Battle of Longewala (1971) के events के ऊपर थी जो Indo-Pakistan war के दौरान हुए थे ।
कमाल की बात तो यह है कि “बॉर्डर 1” का मशहूर गाना का “संदेश आते हैं” बॉर्डर 2 में भी फीचर किया जाएगा ।
1 COMMENTS