Site icon hindiprerna.com

Abhishek Bachchan Divorce confirmed? इंटरव्यू में बोल दी सच्चाई, खबरों के पीछे का बताया कारण

abhishek bachchan
Abhishek Bachchan: अभिशेक बच्चन एक जाने माने बॉलीवुड अभिनेता हैं। अभिषेक ने अपने कैरियर में कई सारी फिल्में बनाई, जिनमे से कुछ हिट रही तो कुछ फ्लॉप। ऐश्वर्या राय के साथ अभिषेक की मुलाकात एक फिल्म को शूटिंग के दौरान ही हुई थी। ऐश्वर्या और अभिषेक की साथ में फिल्म जो सुपरहिट रही, वह थी ‘गुरु’

Abhishek Bachchan marriage

Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai की शादी को 17 साल चुके हैं। इन सालों के दौरान कपल को अनेक उतर चढ़ाव का सामना करना पड़ा। अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की अफवाहे कई बार आ चुकी हैं।

Divorce confirmed?

पिछले कुछ दिनों भी अभिषेक और उसके के तलाक की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल, खबरें उड़नी तब शुरू हुईं जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में कपल ने एक साथ एंट्री नही की। ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या और अभिषेक अपने पिता, मां, बहन के साथ दिखाई दिए।
तभी से दोनो के तलाक की खबरें आने लगी। हालांकि Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai दोनो में से किसी द्वारा भी यह खबर कन्फर्म नही की गई है।
कुछ दिनों पहले अभिषेक बच्चन का एक फेक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमे अभिषेक अपने तलाक की खबरों को पक्का करते नजर आ रहे थे। इंटरनेट से वह विडियो अब डिलीट कर दिया गया है।
लेकिन हाल ही में अभिषेक ने इंटरव्यू के दौरान इसे महज एक अफवाह करार दिया है। Abhishek Bachchan इंटरव्यू के दौरान कहते हैं,” अभी मैं शादीशुदा हूं।” आगे वो कहते हैं की “बात को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया है और यह दुख की बात है। मैं समझता हूं कि लोग ऐसा क्यों करते हैं। उनको कुछ स्टोरीज दर्ज करनी होती हैं। हम सेलिब्रिटीज इस बात को समझते हैं।” इसी दौरान अभिषेक आपकी अंगूठी भी दिखाते हैं।

साथ में की कई फिल्में

अभिषेक और अधिक की साथ में अनेक फिल्में आ चुकी हैं। जो सबसे ज्यादा हिट रही वह थी “गुरु”
इसके अलावा ढाई अक्सर प्रेम, कुछ ना कहो, धूम 2, उमराव जान जैसी फिल्में ऐश्वर्या और अभिषेक ने साथ में की है
Exit mobile version