hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

captain anshuman singh wife samriti singh
India

Captain Anshuman Singh की पत्नी पर यूजर ने किया अभ्रद कॉमेंट, पुलिस द्वारा की गई सख्त करवाई

Captain Anshuman Singh wife Samriti Singh: हाल ही में शहीद कैप्टन अंशुमन सिंह की पत्नी समृति सिंह को अपने पति के मरणोपरांत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया है।
इसी बीच स्मृति सिंह की फोटो पर एक यूजर द्वारा अभद्र कॉमेंट कर दिया गया। जिसको लेकर NCW ने पुलिस को कारवाई करने के लिए कहा है। यह कॉमेंट एक अहमद नाम के यूजर द्वारा किया गया, जिसके खिलाफ दिल्ली पुलिस द्वारा केस दर्ज किया गया है।
यूजर के कॉमेंट को देख कर सोशल मीडिया पर सभी लोग उस यूजर के खिलाफ कारवाई की मांग करने लगे। सूत्रों के मुताबिक इस कर्म के लिए धारा 79 व सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, धारा 67 के उलंघन के तहत FIR दर्ज़ की गई है।

कौन है Captain Anshuman Singh?

दरसल Captain Anshuman Singh भारतीय सेना में एक मेडिकल ऑफिसर के पद पर नियुक्त थे, जो जुलाई 2023 के दौरान सियाचिन में लगी आग में फसे लोगों को बचाने के लिए अपनी जान गवां देते हैं।

उनके साहस और बल की सराहना करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा उनकी विधवा हो स्मृति सिंह को को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया है।
Also read this :

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *