hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

virat kohli restaurant one 8 commune
Business

Virat Kohli’s restaurant One 8 Commune पर FIR दर्ज़, नियमों का किया उलंघन

Virat Kohli restuarant One 8 Commune :

प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली द्वारा One 8 Commune नाम से एक रेस्तरां चैन खोली गई है। जिसके रेस्टोरेंट्स दिल्ली, पुणे, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु में है।
आपको बता दें की बेंगलुरु में One 8 पिछले साल दिसंबर में ही शुरू किया गया था। लेकिन हाल में ही इस रेस्तरां के खिलाफ FIR दर्ज़ कराई गई है। इतना ही नहीं पुलिस द्वारा बाकी रेस्टोरेंट्स पर भी शिकंजा कसा गया है।
one 8 commune
पूरे मामले की बात करें तो मैनेजर पर नियमों का उलंघन करने का आरोप है। डीसीपी सेंट्रल ने कहा की “हमने रात 1:30 बजे तक खुले रहने वाले पब के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई।” उन्होंने यह भी बताया की उनको तेज़ आवाज़ में म्यूजिक बजाने के भी शिकायत मिली थी। उन्होंने कहा की पब को सिर्फ रात 1 बजे तक खुले रखने की अनुमति दी गई है, न की इस से ज्यादा देर तक।
one8 commune
आपको बता दें की One 8 Commune पर पहले भी विवाद हो चुके हैं। लोग पहले भी शिकायत कर चुके हैं। और एक साल के अंदर ही फिर एक शिकायत आ चुकी है। इस से पहले भी रेस्टोरेंट पर कॉपराइटेड म्यूजिक बजाने का आरोप मिला था।
Also check this out

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *