hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

wild wild punjab official trailer and release date is out
Entertainment

Wild Wild Punjab Official Trailer हुआ रिलीज।Release Date 10 july on Netflix

Wild wild Punjab” trailer is out !!

Netflix पर आप Wild Wild Punjab को अब 10 जुलाई को देख सकेंगे। Netflix द्वारा Wild Wild Punjab का टेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म का निर्देशन समरप्रीत सिंह द्वारा किया गया है।

Wild Wild Punjab cast:

फ़िल्म की कास्ट की बात करें तो, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, पत्रलेखा, सनी सिंह, इशिता राज और जस्सी गिल जैसे कई शानदार कलाकार शामिल हैं।

Wild Wild Punjab story:

कहानी घूमती है राजेश खन्ना नाम के किरदार के इर्द गिर्द। जिसका रोल वरुण शर्मा द्वारा निभाया जा रहा है।जो अपनी प्रेमिका से धोका खाने के बाद उस से बदला लेने का फैसला करता है। क्योंकि वह किसी और से शादी कर लेती है। Move on ना कर पाने की वजह से वह उसकी शादी में जाने का फैसला करता है। और उसको सबक सिखाने की सोचता है।
Wild wild Punjab बनाई गई है प्यार का पंचनामा और तू झूठी मैं मकार के निर्माताओं द्वारा। फिल्म का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म की कहानी के बारे में अब तक देख कर तो यही लग रहा है की कहानी मुख्य रूप से 4 दोस्तों के जीवन पर ही आधारित है। फिल्म देसी चुटकले और संवादो से भरपूर होने वाली है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *