Wild wild Punjab” trailer is out !!
Netflix पर आप Wild Wild Punjab को अब 10 जुलाई को देख सकेंगे। Netflix द्वारा Wild Wild Punjab का टेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म का निर्देशन समरप्रीत सिंह द्वारा किया गया है।
Wild Wild Punjab cast:
फ़िल्म की कास्ट की बात करें तो, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, पत्रलेखा, सनी सिंह, इशिता राज और जस्सी गिल जैसे कई शानदार कलाकार शामिल हैं।
How far will you go to say I AM OVER YOU? Join these crazies for the breakup trip of a lifetime🔥🚘
Wild Wild Punjab is out on 10 July, only on Netflix!#WildWildPunjabOnNetflix pic.twitter.com/VHEqRES58C— Netflix India (@NetflixIndia) June 24, 2024
Wild Wild Punjab story:
कहानी घूमती है राजेश खन्ना नाम के किरदार के इर्द गिर्द। जिसका रोल वरुण शर्मा द्वारा निभाया जा रहा है।जो अपनी प्रेमिका से धोका खाने के बाद उस से बदला लेने का फैसला करता है। क्योंकि वह किसी और से शादी कर लेती है। Move on ना कर पाने की वजह से वह उसकी शादी में जाने का फैसला करता है। और उसको सबक सिखाने की सोचता है।
Wild wild Punjab बनाई गई है प्यार का पंचनामा और तू झूठी मैं मकार के निर्माताओं द्वारा। फिल्म का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म की कहानी के बारे में अब तक देख कर तो यही लग रहा है की कहानी मुख्य रूप से 4 दोस्तों के जीवन पर ही आधारित है। फिल्म देसी चुटकले और संवादो से भरपूर होने वाली है।