hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

Prajakta Koli
Entertainment Bollywood

Prajakta Koli की शादी की डेट हुई फाइनल, ऐसे हुई थी कपल की मुलाकात

फेमस वीडियो क्रिएटर Prajakta Koli तेरह साल डेट करने के बाद आखिरकार शादी करने जा रही हैं। प्राजक्ता ने अपने कैरियर की शुरुआत रेडियो जॉकी के रूप में की थी। यूट्यूब पर मिलियन में फॉलोअर्स हासिल करने से लेकर बॉलीवुड में काम करने तक Prajakta Koli ने अपना नाम कमाया है।
Prajakta Koli
प्रोफेशनल लाइफ से अलग प्राजक्ता अपनी पर्सनल लाइफ भी अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। 2 साल पहले 2023 में प्राजक्ता कोली ने अपने बॉयफ्रेंड वृषांक खनाल के साथ सगाई रचाई थी। प्राजक्ता ने अपने सोशल मीडिया पर रिंग के साथ फोटो शेयर करते हुए फैंस को सरप्राइज़ दिया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prajakta Koli (@mostlysane)

शादी की डेट हुई फाइनल

आपको बता दें की कपल 13 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इतने लम्बे इंतजार के बाद दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। Prajakta Koli की शादी की डेट फाइनल जो चुकी है। खबर है कि 25 फरवरी, 2025 को प्राजक्ता और वृशांक शादी करने जा रहे हैं।
Prajakta Koli

ऐसे हुई थी मुलाकात

प्राजक्ता और वृषांक की मुलाकात तब हुई थी, जब प्राजक्ता महज पांच 18 साल की थी और वृषांक 22 साल के। दोनों एक कॉमन फ्रेंड के थ्रू मिले थे। दोनों ने ब्लैकबेरी मैसेंजर पर बात करनी शुरू की। दोनों अक्सर अपने साथ में फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।13 साल में दोनों ने काफी उतार चढ़ाव का सामना भी किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *