Mahakumbh Prayagraj 2025: डुबकी लगाती महिलाओं की तस्वीरें बिक रहीं ऑनलाइन, यूपी पुलिस ने लिया सख्त एक्शन
Mahakumbh Prayagraj 2025 :
144 साल में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में करोड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की है। इस पवित्र स्थान के दर्शन कर लोगों ने अपने जीवन को धन्य किया।
डुबकी लगाती महिलाओं की तस्वीरें बेच रहे अकाउंट्स
लेकिन इसी बीच कुछ व्यक्ति ऐसे भी आए, जिन्होंने मानव जाति का सिर झुका दिया। खबर आ रही है की इस भीड़ के बीच ऐसे व्यक्ति भी पाए गए, जो डुबकी लगाती महिलाओं की तस्वीरें ऑनलाइन बेच रहे थे। सूत्रों की माने तो यूपी पुलिस द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ शख्त एक्शन लिया गया है।

टेलीग्राम, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर जिन अकाउंट द्वारा ये कर्म किया जा रहा था, यूपी पुलिस द्वारा उन पर शख्त कारवाई की गई है। खबर तो यहां तक है की पुलिस द्वारा मेटा से उन अकाउंट्स की इनफॉर्मेशन के लिए कॉन्टेक्ट किया गया है।
सावधान! बेची जा रहीं है आपकी कुंभ स्नान की Videos पुलिस ने दर्ज़ की FIR।
देखिए @Saurabh_Unmute की रिपोर्ट।#MahaKumbh2025 #KumbhMela2025 #Prayagaraj #UPPolice
Full video link https://t.co/0ZwFMh5hOU pic.twitter.com/iOyopWWHTr
— The Red Mike (@TheRedMike) February 20, 2025
कैसे खुली पोल
पुलिस ने बताया है को उनकी साइबर टीम जब छानबीन कर रही थी, तब उन्हें कुछ ऐसे अकाउंट्स भी दिखे को महिलाओं की तस्वीरें भी सेल कर रहे थे। पता लगते ही पुलिस द्वारा शख्त एक्शन लिया गया।