अगर आप iPhone के शौकीन हैं और एक ऐसे iPhone की तलाश में हैं तो बस एक साल का इंतजार आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता हैं क्योंकि Apple अपने Iphone 17 में कुछ ऐसी चीजे डालेगा जो आजतक आपने किसी भी फ़ोन में पहले कभी नहीं देखी होगी ।
आइए जानते हैं कौनसे हैं वो 8 फीचर्स :
1. Face ID technology under the display
आजकल हर कोई Face ID वाली टेक्नोलॉजी का फ़ोन लेना चाहता हैं तो 2025 Apple इतिहास में पहली बार इसकी शुरुवात करेगा ।
2. Come with a larger 6.27 screen
Iphone 17 अब एक बिल्कुल नई 6.27 इंच की स्क्रीन के साथ लॉन्च होगा , जिसकी मदद से आप भरपूर तरीके से फिल्मों और अन्य रोमांचक चीजों का आनंद ले सकेंगे ।
3. Apple WiFi-7 chip for improved multi band connectivity
Iphone 17 WiFi-7 chip के साथ मिलेगा, जिससे समय इंटरनेट पर कुछ भी काम करते समय किसी दुविधा का कोई सामना नहीं करना पड़ेगा ।
4. Big 48 MegaPixel lenses
हर कोई चाहता हैं उसके फ़ोन में सुंदर और साफ तस्वीर आए तो इसी कारण Apple Iphone 17 के लिय लेकर आया हैं बड़े 48 मेगापिक्सल लेंसेस जो की आपकी तस्वीर की छोटी से छोटी चीज की जानकारी बड़ी साफ तरीके से निकालेंगे ।
5. 24 Megapixel Front Camera with a six element lens for superior image quality
Iphone 17 के सभी मॉडल्स में आपको फ्रंट कैमरा में 24 मेगापिक्सल के साथ six element lens मिलेगा जिससे आपकी तस्वीर की गुणवत्ता अधिकतम हो जायेगी ।
6. Thinner design and narrower dynamic island
Iphone 17 का डिज़ाइन चौड़ाई में न्यूतनम रखा जायेगा, साथ ही Dynamic Island को छोटा किया जाएगा , जिससे आप स्क्रीन देखने का मजा दोगुना कर सकेंगे ।
7. 120 Hz in all models
iPhone यूजर्स 60 Hz से बहुत परेशान थे पर अब 2025 में iPhone सभी मॉडल्स में 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ
डिस्प्ले देंगे ।
1 COMMENTS