Mirzapur 3 trailer out
Amazon पर अपने दोनो सीजन हिट देने के बाद और फैंस को काफी इंतजार करवाने के बाद आखिरकार Mirzapur 3 का ट्रेलर आ चुका है। 20 जून को Mirzapur 3 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। इस से पहले 11 जून को सीरीज का टीजर भी रिलीज किया गया था, जिसको लोगों का भरपूर प्यार भी मिला।
Mirzapur 3 release date out:
Mirzapur 3, july 5 को रिलीज होने जारही है। ट्रेलर को देख कर लोगो के reaction से लग रहा है की इस बार को इस सीजन को खूब प्यार मिलने वाला है। डर, थ्रिल, और सत्ता के जुनून को दर्शाने वाली इस सीरीज का ट्रेलर देख कर भी फैंस में रोमांच उत्पन हो गया ।
सीरीज prime video पर रिलीज की जायेगी।
Mirzapur 3 cast :
आपको बता दे की इस बारे सीरीज में जुड़ी नए चेहरे भी देखने को मिलने वाले हैं। विजय वर्मा को एंट्री ने भी लोगो को हैरान कर दिया है। इसके साथ ही इस सीजन में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुग्गल, ईशा तलवार, अंजुम शर्मा, हर्षिता शेखर गौर, प्रियांशु पैन्यूली, राजेश तैलंग, शिब्बा चढ़ा, मेघना मलिक, मनु ऋषि चढ़ा जैसे शानदार कलाकार भी देखने को मिलने वाले हैं।
Mirzapur 3 Plot twist
कहानी में दिखाया गया है की कालीन भैया और गुड्डू पंडित सत्ता पाने के लिए अपनी पूरी कोशिश करते नजर आते हैं। कहानी में नए किरदारों की एंट्री से कहानी का रुख ही पलट जाता है। कहानी में अब कालीन भैया पर गुड्डू पंडित पूरी तरह से भारी पड़ते दिख रहे हैं। गुड्डू पंडित भी पुलिस की कैद में होकर झटपटाते हुए नजर आ रहे हैं। जिस से यह साफ हो जाता है की यह सीजन और अधिक रोमांचक होने वाली है।
View this post on Instagram
Mirzapur 3 production
सीरीज का प्रोडक्शन रितेश सिधवानी द्वारा किया गया है। और फिल्ममेकर हैं , फरहान अख्तर। सीरीज का डायरेक्शन किया गया है गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर द्वारा। सीरीज की कहानी लिखी गई है अपूर्वा धार, अविनाश सिंह तोमर, अविनाश सिंह और विजय नारायण द्वारा।
I was suggested this web site by my cousin. I’m not sure whether this post is written by him as no one else know such detailed about my trouble. You are incredible! Thanks!