hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

Sports

Neeraj Chopra Paris 2024 – पावो नूरमी गोल्ड विनर !!

Neeraj Chopra Paris 2024 : Indian athlete Neeraj Chopra has once again brought glory to India by winning the gold medal in the javelin throw event at the ongoing Paralympic Games. Chopra’s exceptional performance, with a best throw of 85.97 meters, secured his victory and highlighted his remarkable talent.

उत्तम भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर पावो नूरमी गेम्स में गोल्ड जीतकर भारत का नाम रोशन कर दिया है। नीरज का तीसरा थ्रो सबसे बेस्ट रहा जो की था 85.97 मीटर।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neeraj Chopra (@neeraj____chopra)

ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा :

आपको बता दे की नीरज चोपड़ा पहले ओलंपिक के भी भाग ले चुके है जहां से वो स्वर्ण पदक भी प्राप्त कर चुके हैं। इस बार फिर 18 जून मंगलवार को फिनलैंड के तुर्कू में हुए गेम्स में भारत की तरफ़ से नीरज चोपड़ा ने हिस्सा लिया और वहां उन्होंने अपने अद्भुत हुनर का प्रदर्शन भी किया। जिसमे अपने तीसरे प्रयास में 85.97 मीटर की दूरी पर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। दूसरे स्थान पर रहे फिनलैंड के टोनी केरेनन जिनका बेस्ट थ्रो रहा 84.19 मीटर और सिल्वर मेडल अपने नाम किया , इसके साथ ही  तीसरे स्थान पर रहे फिनलैंड के ही ओलिवर हैंडलर जिनका बेस्ट थ्रो रहा 83.96 मीटर।

  नीरज की गेम्स में वापसी :

बताया जा रहा है की विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल गोल्ड टूर इवेंट 2023  में हिस्सा न लें पाने के बाद नीरज चोपड़ा ने पिछली महीने ही ब्रेक लेने के बाद इस टूर्नामेंट को चुना था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neeraj Chopra (@neeraj____chopra)

Neeraj Chopra health update :

नीरज चोपड़ा ने अपने स्वास्थ्य के बारे में बात करते हुए अपने एडिटर ( जंघा के पास मांसपेशी का समूह) के बारे ने भी काफी बातें की है।  उन्होंने ये भी बताया की वो अपनी तकलीफ का समाधान करवाने के लिए पेरिस ओलंपिक के बाद अनेक डॉक्टर से मिलने वाले है।  नीरज ने एक महीने के ब्रेक के बाद ही इन गेम्स में भाग लिया था। नीरज ने एडेक्टर की तकलीफ के चलते पिछले महीने के ऑस्ट्रवा गोल्डन स्पाइक से अपना नाम भी वापिस ले लिया था। हालांकि नीरज ने और अधिक प्रतियोगिताओं में भाग लेने की इच्छा व्यक्त की है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *