hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

Singham Again
Bollywood

Singham Again और Bhool Bhulaiya 3 की बॉक्स में पर होगी कड़ी टक्कर, एक तरफ धमाकेदार एक्शन तो दूसरी तरफ हॉरर-कॉमेडी

Singham Again and Bhool Bhulaiya 3 are back!

Singham Again और Bhool Bhulaiya 3 अपने अपने समय की धमाकेदार मूवी रह चुकी हैं। सिंघम रिटर्न्स को साल 2014 में रिलीज किया गया था। फिल्म के बजट की बात करें तो 105 करोड़ में बन ने वाली इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर 216 करोड़ का कलेक्शन किया था। यह एक सुपर स्टार हिट मूवी रह चुकी है।
तो वहीं बात करें Bhool Bhulaiya 2 की, तो इस फिल्म को साल साल 2022 में रिलीज किया गया। मूवी का बजट 80 करोड़ होने के बावजूद, मूवी ने 265 करोड़ की कमाई की थी।
दोनो ही फिल्मे अपने अपने समय की हिट थी।

बॉक्स ऑफिस पर होगी टक्कर

लेकिन इस दिवाली सभी फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज़ होने वाला है। आपको बता दें की Singham Again और Bhool Bhulaiya 3 की बड़ी स्क्रीन पर कड़ी टक्कर होने जा रही है। दोनो ही फिल्मों को दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा।

Film cast

दोनों ही फिल्मों में बड़े बड़े कलाकार शामिल किए गए हैं। एक से बढ़ कर एक अभिनेता ने फिल्मों में रोल किया है। आइए डालते हैं नजर दोनो फिल्मों की कास्ट पर।
बात करें सिंघम अगेन की तो फिल्म ने अजय देवगन समित दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार जैसे बड़े अभिनेता ने अभिनय किया है।

Also Read This – Ranbir Kapoor नहीं होंगे Dhoom 4 में ??

तो वहीं भूल भुलैया 3 में एक बार फिर कार्तिक आर्यन लीड रोल में दिखने वाले हैं। इसके अलावा तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, और राजपाल यादव भी रोल करते नजर आने वाले हैं।
दोनो ही फिल्मों का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। यह देखना काफी रोचक होगा की कौन सबसे आगे निकलता है। यह सब तो अब फैंस के हाथों में ही है की वे किसे विजेता देखने चाहते हैं।