hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

Urmila Matondkar
Bollywood

Urmila Matondkar : 90s एक्ट्रेस उर्मिला शादी के 8 साल बाद ले रही तलाक, अंतर धर्म में की थी शादी

Urmila Matondkar : उर्किला मातोंडकर 90s की एक फेमस एक्ट्रेस हैं। उर्मिला का हिंदी सिनेमा में कैरियर काफी सक्सेसफुल भी रहा। Urmila Matondkar ने अपने बॉलीवुड के कैरियर में कई सुपरहिट फिल्में दी।

Urmila Matondkar जल्द ही लेंगी तलाक

लेकिन यह फेमस बॉलीवुड अभिनेत्री एक बात फिर से चर्चा में आ चुकी है। खबर आ रही है की उर्मिला जल्द ही तलाक लेने जा रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार उर्मिला अपने तलाक की अर्जी कोर्ट में दे चुकी हैं।

Also Read This – The legend of Maula Jatt : 10 साल का इंतजार हुआ खत्म, पाकिस्तनी ब्लॉकबस्टर मूवी होगी भारत में रिलीज 

शादी के 8 साल बाद तलाक क्यों?

लेकिन सवाल यह उठता है की आखिर शादी के 8 साल बाद Urmila Matondkar ने तलाक का रास्ता आखिर चुना क्यों?
खैर इसकी ठोस वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है।आपको बता दें की मार्च 2016 में उर्मिला ने मोहसिन अख्तर से शादी रचाई थी। यह एक अंतर धर्म विवाह था। दोनो की मुलाकात फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा हुई थी। मनीष मल्होत्रा उर्मिला और मोहसिन दोनों के कॉमन फ्रैंड हैं, जिसके जरिए दोनो की मुलाकात हुई। दोनो के बीच 10 साल का age gap है।
सूत्रों की माने तो यह तलाक दोनो की सहमति से नहीं हो रहा है, बल्कि उर्मिला ही इसकी पहल कर रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohsin Akhtar (@mohsinakh)

कौन हैं मोहसिन अख्तर?

मोहसिन अख्तर हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। वे एक कश्मीरी बिजनेस मैन हैं। हिंदी फिल्मों में उनका लक कुछ खास चला नहीं, जिसके कारण वे अपने बिजनेस पर ही फोकस कर रहे हैं। मोहसिन ने ‘मिस्टर इंडिया’ , लक बाय चांस जैसी हिंदी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *