Site icon hindiprerna.com

250cc Royal Enfield : Will Royal Enfield set new edges in biking community??

250cc Royal Enfield

Royal Enfield Continental GT

250cc Royal Enfield : रॉयल एनफील्ड की बात करें तो पिछले कई सालों से रॉयल एनफील्ड अपने बिलकुल ही नए 250cc इंजन पर काम कर रही थी पर हाल ही में उनको हरा झंडा मिल गया है ।
रॉयल एनफील्ड ने दावा किया है कि कंपनी 2027 तक हर साल 250cc कैटेगरी में अपने चार मॉडल हर साल मार्केट में उतारेगी । 250cc की चर्चा किसी भी अन्य 450cc या फिर किसी भी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से ज्यादा रहेगी जो की रॉयल एनफील्ड लॉन्च करने वाली है जबकि ज्यादातर लोग 250cc मोटरसाइकिल का इंतजार नहीं कर रहे थे पर देख कर यही लगता है कि यह बिल्कुल सही समय है 250cc मोटरसाइकिल लॉन्च करने के लिए ।

250cc Royal Enfield की कीमत

कीमत की बात करें तो रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल Hunter 350 हैं पर 250cc आने की वजह से वह इससे भी ज्यादा सस्ती देखने को मिल सकती है और रॉयल एनफील्ड की पहली 250cc की कीमत 1.25 लाख हो सकती है जो की 2026-27 में लांच होगी ।

Will Royal Enfield 250cc also come in Hybrid?

सूत्रों से बताया जा रहा है कि ज्यादा एवरेज देने की वजह से कम्पनी हाईब्रिड मोटरसाइकिल भी निकाल सकती है पर फिलहाल की बात करें तो लगता है हाइब्रिड से पहले कंपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर ज्यादा ध्यान देगी ।

250cc Royal Enfield का इंजन

मोटरसाइकिल के इंजन की बात कर तो इसमें आपको देखने को मिलेगा Simple Air Cooled V platform जो की बाकी 350cc Air Cooled के इंजन की तरह ही होगा ना की Sherpa इंजन जो की 450cc मैं इस्तेमाल किया जाता है । जिससे मोटरसाइकिल कीमत ना सिर्फ़ कम हो सकेगी बल्कि आसानी से सभी लोग इसको खरीद भी पाएंगे ।

Not the first 250cc Royal Enfield

यह कंपनी की पहली 250cc मोटरसाइकिल नहीं होगी । रॉयल एनफील्ड के इतिहास की बात करें तो 100 साल के इतिहास में कंपनी के पास बहुत सारे विकल्प थे जैसे :
225cc Model A – launched 1930
250cc Legendary Bullet – launched 1932
250cc Crusader Model – launched 1957 in Britain
250cc clipper and the Original ’65 continental GT250

250cc से कम क्षमता वाली मोटरसाइकिल्स

यही नहीं बल्की कम्पनी ने 250cc से कम क्षमता वाली मोटरसाइकिल्स भी मार्किट में उतारी थी जिनका नाम है :
148cc ModelZ ‘Cycar’ in 1933
125cc airborne Motorcycle aka Flying Flea (1939-1945)

Also read this :

Upcoming Electric SUVs that are worth to wait !!

Exit mobile version