2024 ICC Women’s T-20 World Cup , चौथा मैच : new zealand women vs india women – कप्तान हरमनप्रीत और अंपायर के बीच हुई भिड़ंत !!
चौथा W-20 मैच new zealand women vs india women के बीच Dubai International Stadium में खेला गया । new zealand ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और शुरुआत करने के लिए उतरी S. Bates और G. Plimmer, new zealand की शुरुआत बड़े ही धमाकेदार तरीके से रही । दोनों में मिलकर पावरप्ले में ही 55 रन जड़ डाले और 50 रन की साझेदारी की । 8वे ओवर की चौथी गेंद पर S. Bates की S. Patil ने कैच जड़ी और भेज दिया उनको पवेलियन की तरफ और उसके बाद G. Plimmer की कैच S. Mandhana ने लेकर उनको भी मैदान से बाहर भेज दिया । उसके बाद आती है A. Kerr और कप्तान S. Divine की पारी । A. Kerr रन आउट हो जाती है पर अंपायर द्वारा नॉट आउट दे दिया जाता है । बहाना यह दिया गया कि गेंदबाज ने अंपायर को कैप थमा दी थी इसके बाद बोल को डेड करार कर दिया गया । इसके बाद कप्तान Harmanpreet की अंपायर के साथ भिड़ंत हो जाती है, थोड़ी देर बाद ही A. Kerr 13(22) रन बनाकर आउट हो जाती है । कप्तान S. Bates 57*(36) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के कारण न्यूजीलैंड भारत के सामने 167 रन का एक विशालकाय स्कोर खड़ा कर देता है ।
View this post on Instagram
Also Read This – 2024 ICC Women’s T-20 World Cup , दूसरा मैच : Pakistan Women vs Sri Lanka Women – Fatima Sana रही key player !!
भारत की पारी
उसके बाद पारी आ जाती है भारतीय बल्लेबाजों की । भारत की तरफ से शुरुआत करने के लिए उतरते हैं S. Mandhana और S. Verma । भारत की शुरुआत काफी धीमी रहती है और दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही भारत को पहला झटका लग जाता है । उसके बाद 28 रन पर दूसरे ओवर की पहली गेंद पर मात्र 11 रन पर S. Mandhana भी 12(13) रन बनाकर आउट हो जाती है । उसके बाद आती है कप्तान Harmanpreet वह भी 15(14) रन बनाकर पेवेलियन की तरफ लौट पड़ती है । इसी तरह कुल 70 रन में आधी भारतीय टीम सीमट लेती है । D. Sharma धीरे-धीरे बल्लेबाजी करके रन बटोरने की कोशिश करती हैं पर वह भी मात्र 13(18) रन बनाकर पेवेलियन की तरफ लौट पड़ती है । इसी तरह आखिरी गेंद पर पूरी टीम इंडिया सीमट जाती है सिर्फ 102 रन पर और न्यूजीलैंड 58 रन के भारी स्कोर के साथ मैच अपने नाम कर लेता है ।
View this post on Instagram
गेंदबाजों की बात करें तो
J. Kerr ने 0, E. Carson ने 2, R. Mair ने 4, A. Kerr ने 1 और L. Tahuhu ने 3 विकेट लेकर मैच को खत्म किया ।