लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर मुनव्वर फारूकी….
फेमस गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। सिर्फ इतना ही नही रिपोर्ट्स के अनुसार खबर आ रही है की लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में अगला नाम प्रसिद्ध कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का है।
Munawar Faruqui, who used to make fun of Hindu gods on target of Lawrence Bishnoi gang. His security has been enhanced now, but even Baba Siddiqui was having Y security cover but still Bishnoi got him. pic.twitter.com/mgGEraym31
— Frontalforce 🇮🇳 (@FrontalForce) October 15, 2024
मुनव्वर फारूकी को मारने की पहली कोशिश हुई थी नाकाम
हाल ही में कुछ दिन पहले खबर आई थी की दिल्ली में मुनव्वर फारूकी पर हमला होने वाला था, जिसको समय रहते टाल दिया गया था। मुनव्वर फारूकी सितम्बर के महीने में एक इवेंट के चलते दिल्ली गए थे, जहां उनका पीछा दो शूटर्स द्वारा किया गया, जिनका संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से पाया गया। एक जांच के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा पीटीए लगाया गया की वे शूटर्स मुनव्वर फारूकी पर हमले के इरादे से आए थे। आपको बता दें की इस से पहले भी मुनव्वर को लॉरेंस में की ओर से धमकी मिल चुकी है।
इसके बाद से ही मुंबई पुलिस मुनव्वर फारूकी की सिक्योरिटी के लिए तत्पर है।
Also Read This – बाबा सिद्दीकी Shot dead !!
बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग मुंबई के बांद्रा ईस्ट में हुई थी। बाबा सिद्दीकी अपने बेटे जिशान सिद्दिकी के साथ मुंबई ऑफिस के बाहर थे, तभी उन पर तीन गोलियां चला दीं गई। उन्हे बचाया न जा सका।
View this post on Instagram