hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

Politics

राहुल गांधी ने क्यों छोड़ा वायनाड ?! Why did Rahul Gandhi handover Wayanad to Priyanka Gandhi ?!

Congress leader Rahul Gandhi and Congress National President Mallikarjun Kharge have announced that Priyanka Gandhi will be contesting from the Rae Bareli constituency in June 2024.  It should be noted that Rahul Gandhi has previously won elections in both Rae Bareli and Wayanad.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे द्वारा जून 2024 को घोषणा कर दी गई है की राहुल गांधी द्वारा राय बरेली की सीट को संभाला जाएगा। आपको बता दे की राहुल गांधी द्वारा राय बरेली और वायनाड दोनो में जीत हासिल की जा चुकी है।

राहुल गांधी के लिए एक सीट का चुनाव करना हुआ मुश्किल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बताया कि उनके लिए किसी एक सीट को चुन ना काफी मुश्किल था। राहुल गांधी राय बरेली से अपना पुराना रिश्ता व्यक्त करते हुए कहते है की वो राय बरेली को चुनने के लिए तैयार है। राहुल गांधी ने वायनाड के लोगो को भी उनका प्यार और साथ दिखाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद किया।
राहुल ने and भाषण के दौरान राय बरेली से अपना एक भावुक रिश्ता भी व्यक्त किया। और घोषणा की उनकी बहन प्रियंका गांधी अ Wayanad.ब वायनाड ने चुनाव लडेगी।
राहुल ने अपने भाषण के दौरान के दौरान यह भी दावा किया की वे वायनाड से किए हुए वादों को पूरा करेंगे।

प्रियंका गांधी का राजनीतिक इतिहास

बताया जा रहा है की ये फैसला पार्टी में सबकी सहमति से लिया गया है।प्रियंका गांधी ने भी बताया की वे अमेठी और राय बरेली के लिए 20 साल काम कर चुकी  है, और वे वहां की जनता के बहुत शुक्रगुजार है।

उन्होंने 2007 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अमेठी-रायबरेली क्षेत्र की 10 सीटों के लिए कांग्रेस पार्टी की मदद की. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उन्हें 23 जनवरी, 2019 को पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी के रूप में कांग्रेस पार्टी का महासचिव नियुक्त कि It should या गया है.
be noted that Rahul Gandhi has previously won elections in both Rae Bareli

राहुल गांधी द्वारा राय बरेली चुनने का कारण

राहुल गांधी द्वारा राय बरेली को चुनने का एक और अहम कारण बताया जा रहा है की वे वहां के लोगो को निराश नहीं करना चाहते जहां से उनको 2019 और 2024 में खूब स्पोर्ट मिला। यह फैसला करके पार्टी अगले 2 साल में होने वाले विधानसभा के चुनाव में और अच्छा प्रदर्शन करने की आशा कर रही ।
प्रियंका गांधी ने हमेशा ही एक ढाल बनकर कांग्रेस पार्टी का समर्थन और परचार प्रसार किया । परंतु काफी सालों के इंतजार के बाद आखिरकार प्रियंका गांधी को भी चुनाव के मैदान में देखने को मिलने वाला हैं।
प्रियंका गांधी अपने जीवन काल में पहली बार चुनाव लडने जा रही है। राहुल गांधी पहले भी वायनाड से 2 बार सांसद चुनाव जीत चुके है और अबकी बार वायनाड को प्रियंका गांधी को सौंप दिया गया है। वायनाड से इतना सारा प्यार मिलने के बाद राहुल के लिए उसको छोड़ना इतना आसान भी नहीं था । इसलिए उन्होंने अपनी बहन को ही वायनाड संभालने की जिम्मेदारी सौंपी।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rahul Gandhi (@rahulgandhi)

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *