मुनव्वर फारूकी को मिली जान से मारने की धमकी, भनक लगते ही मुंबई वापिस लौटे ममुनव्वर फारूकी एक जाने स्टैंडअप कॉमेडियन हैं। इसके अलावा बिग बॉस 17 के विनर रह चुके मुनव्वर फारूकी एक अलग ही अंदाज रखते हैं।
read more –Delhi CM: दिल्ली की नई सीएम बनी आतिशी, सीएम बनते ही जाति पर उठ गए सवाल
लेकिन खबर आ रही है की मुनव्वर को जान से मारने की धमकी मिली है। जिसकी भनक लगते ही वे मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं। इतना ही नहीं पुलिस द्वारा उनकी सिक्योरिटी और अधिक बढ़ा दी गई है।
View this post on Instagram
कहां और कैसे मिली खबर?
असल में आपको बता दें की जब मुनव्वर फारूकी को धमकी मिली तब वो दिल्ली में मौजूद थे। मुनव्वर एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग को देखने के लिए ही दिल्ली आए थे। यह लीग इंदिरा गांधी इंदौर स्टेडियम में खेली जा रही है।
दरअसल दिल्ली पुलिस को एक शूटिंग की जांच के दौरान यह खबर पता लगती है। जिसके तुरंत बाद ही मुनव्वर फारूकी को दिल्ली से वापिस मुंबई भेज दिया गया और सिक्योरिटी बढ़ा दी गई।
संदिग्धों से पूछताछ के दौरान पोलिस को पता लगता है की उन्हे होटल सूर्या की रेकी के ऑर्डर दिए गए थे, जिसके फर्स्ट फ्लोर पर मुनव्वर ठहरे हुए थे।
So it is cleared that death threat was for Munawar, not for #ElvishYadav .
But kuch Gawar army C thi aur C hi rahegi.#MunawarFaruqui #MKJW #MunawarKiJanta #ECL #ECL2024 pic.twitter.com/oYCA27tKdN
— 𝐈𝐂𝐎𝐍𝐈𝐂 (@IconicMKJW) September 18, 2024