hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

tishaa kumar
Bollywood

भूषण कुमार की बहन तिशा कुमार का 20 की उमर मे ही हुआ निधन, जानिए वजह

भूषण कुमार के परिवार पर टूटा  दुखों का पहाड़ !

भूषण कुमार की चचेरी बहन तिशा कुमार का निधन हो गया है। मात्र 20 साल की उम्र में ही तीशा को ये दुनिया छोड़ कर जाना पड़ा। तिशा कुमार कृष्ण कुमार की बेटी थीं।
कौन हैं कृष्ण कुमार?
आपको बता दें की कृष्ण कुमार गुलशन कुमार के छोटे भाई हैं। कृष्ण कुमार द्वारा कई फिल्मों में काम किया गया, लेकिन उन्हें एक जाने माने एक्टर के रूप में पहचान नही मिल पाई। कृष्ण कुमार द्वारा ” एयरलिफ्ट”  “सत्यमेव जयते” फिल्मों का सह निर्माण भी किया गया है।
खबरों के मुताबिक तिशा काफी दिनों से कैंसर से लड़ रही थीं। पहले उनको मुंबई के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। लेकिन बाद में उनको जर्मनी शिफ्ट कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो जाती है।
Also read this :

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *