hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

भारतीय दूतावास
Crime India

भारतीय दूतावास का अधिकारी पाया गया मृत, आत्महत्या या साजिश? 

भारतीय दूतावास, वाशिंगटन में एक अधिकारी रहस्यमय तरीके से मृत पाया गया है। इस बात की सूचना भारतीय दूतावास ने 18 सितंबर को एक बयान में दी है। इस बयान में यह भी बताया गया की हादसे के जांच पुलिस और सीक्रेट सर्विस द्वारा की जा रही है।
अब यह आत्महत्या है या कोई साजिश, इस बात की पुष्टि तो जांच पूरी होने के बाद ही जा सकती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

क्या था भारतीय दूतावास का बयान?

भारतीय दूतावास अपना बयान जारी करते हुए कहता है की “गहरे अफसोस के साथ, हम पुष्टि करना चाहते हैं कि भारतीय दूतावास के एक सदस्य का 18 सितंबर 2024 की शाम को निधन हो गया। हम पार्थिव शरीर को शीघ्र भारत भेजने के लिए सभी संबंधित एजेंसियों और परिवार के सदस्यों के संपर्क में हैं।”

Also Read This – Rohtak triple murder case – तीन को मारा , दो घायल , राहुल उर्फ बाबा ने ली जिम्मेवारी

इसके साथ ही उन्होंने कहा की मृत के परिवार की निजता को समझते हुए अतिरिक्त जानकारी जारी नहीं की गई है। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं परिवार के साथ हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *