hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

Business

दौलतबाद, गुड़गांव में हुआ धमाका Daultabad Gurugram blast latest news.

दौलतबाद, गुड़गांव में हुआ धमाका:

देर रात दौलताबाद, गुड़गांव की एक निजी कंपनी में आग लगने से बोहोत से लोग घायल और 3लोग मौत की चपेट में आ गए हैं। बताया जा रहा है की फैक्टरी में बॉयलर फटने से यह हादसा हुआ है। फैक्ट्री में फायरबॉल बनाए जाते थे।
बताया जा रहा है की एक आदमी अभी भी मलबे के नीचे दबा हुआ है, जिसको बचाने के लिए टीम मौके पर मौजूद है।
हादसा देर रात 2:30 बजे के करीब हुआ, जिसकी चपेट में आस पास वाले घर भी आ चुके हैं। घटना होने के बाद से ही आस पास वाली फैक्ट्री में भी धमाके हुए जा रहे हैं।
फैक्ट्री में बॉयलर फटने की कुछ सीसीटीवी इमेजेस में भी सामने आई हैं। आइए उन पे नज़र डालें।

रात से ही आस पास के लोग दहशत में दिखाई दे रहे हैं। फायर ब्रिगेड की 10 गाडियां मौके पर मौजूद बताई जा रही हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *