hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

Entertainment Bollywood

गर्लफ्रेंड हानिया आमिर के साथ दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में पहुंचे बादशाह? फोटोज वायरल

हानिया आमिर और बादशाह कर रहे हैं डेट?

उड़ती उड़ती खबरें हैं की पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर और भारतीय रैपर बादशाह डेट कर रहे हैं। दोनो को कई बार साथ टाइम बिताते देखा गया है। हाल ही ने लंदन में हुए दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में भी दोनो कलाकार पहुंचे थे। रैपर बादशाह और दिलजीत ने स्टेज भी शेयर किया और बादशाह को दिलजीत के साथ स्टेज के पीछे भी स्पॉट किया गया।

इतना ही नही हानिया भी दिलजीत के कॉन्सर्ट में पहुंची थी। दिलजीत ने उन्हे स्टेज पर भी इनवाइट किया। शुरुआत में तो हानिया स्टेज पर जाने से कतराती हैं लेकिन बाद में स्टेज पर चली जाती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक हो सकता है हानिया और बादशाह डेट कर रहे हों। हानिया आजकल “कभी मैं कभी तुम” में काम कर रही हैं।
हालांकि दोनो में से किसी के भी द्वारा इस बात की पुष्टि की गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

Also Read This – Bigg Boss 18 – Salman Khan लोटेंगे Time Ka Tandav लेकर, Rajat Dalal भिड़ेंगे Muskan Bamne, Nyra Banerjee, Karan Veer Mehra जैसे मशहूर खिलाड़ियों के साथ !!

डेटिंग की खबरों पर हानिया का रिएक्शन – हानिया आमिर और बादशाह

हानिया से उनके बादशाह के साथ रिश्ते के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया की दोनो अच्छे दोस्त हैं। दोनो की बातचीत इंस्टाग्राम से शुरू हुई थी। हमने हमारे बीच की दोस्ती को ईमानदारी से बनाए रखा है।