hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

इजरायल
Worldwide

ईरान ने इजरायल पर छोड़ी 200 के करीब मिसाइल, देशवासी हुए घायल, वीडियो वायरल

काफी समय से ईरान-इजरायल का युद्ध छिड़ा हुआ है। आए दिन युद्ध से संबंधित कोई न कोई खबर आती रहती है। लेकिन मंगलवार रात को ईरान ने इजरायल पर खतरनाक हमला बोल दिया है। आइए पढ़ते हैं पूरी स्टोरी।

देर रात ईरान का इजरायल पर हमला

मंगलवार रात ईरान ने इजरायल पर धावा बोल दिया है। सूत्रों में पाया गया की ईरान द्वारा कम से कम 200 के लगभग मिसाइल दागी गई। जिस से लोगों में भय का माहोल बन गया। देश में कई विस्फोट भी हुए, हालांकि सेना द्वारा अनेक मिसाइलों को नष्ट भी कर दिया गया।

इजरायल का क्या कहना है?

Also Read This – मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, अमित शाह ने किया तोड़ के जवाब

इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) के प्रवक्ता डैनियल हैगरी का बयान सामने आया है, जिसमे कहा गया है की वे ईरान से बदला लेंगे। तो वहीं इजारयली रक्षा मंत्री योव गैलेंट का कहना है की अब या तो ईरान रहेगा या इजरायल।

क्या क्या हुआ नुकसान?

निश्चय ही देश को इस हमले से क्षति पहुंची है। खबरों में आ रहा है की इस मिसाइली हमले के कारण दो लोग जख्मी भी हो जाते हैं और एक इमारत भी भी क्षति आती है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल के अप्रैल महीने में भी ईरान द्वारा मिसाइल दागी गई थी। अप्रैल में ईरान ने इजरायल पर 100 बैलिस्टिक और 30 क्रूज मिसाइलें दागी थी।

2 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *