चीन : दरअसल, हाल ही में एक बेहद ही चौंका देने वाला हादसा हुआ है। जिसको देख कर सभी दंग रह गए हैं। तो बात है चीन के चेंगदू शहर की, जहां पर आसमान में एक साथ सात सूरज देखे गए हैं, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल कर रहा है।
यह वीडियो एक वांग नाम की महिला द्वारा हॉस्पिटल की खिड़की से रिकॉर्ड किया गया, जिस पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
Seven “suns”🌞appeared in the sky of Chengdu, SW #China‘s Sichuan on Monday. The stunning phenomenon is likely a result of light refraction and scattering. pic.twitter.com/iN4ejMlbIT
— Shanghai Daily (@shanghaidaily) August 20, 2024
क्या सच में निकले सात सूरज?
आपको बता दें की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से लोगों के अलग अलग कॉमेंट आ रहे हैं। अनेक लोगों ने तो इस घटना को पृथ्वी के अंत की ओर इशारा तक कह दिया है।
लेकिन सवाल आता है की क्या सच में आसमान में सात सूरज निकले?
तो आपको बता दें की यह सत्य नही है। वास्तव में यह वीडियो खिड़की के अंदर से रिकॉर्ड किया गया था, जिसकी वजह से रिफ्रेक्शन ऑफ़ लाइट के कारण ऐसा नजर आ रहा है की सात दिन निकले हुए हैं, जबकि यह सच नहीं है। कांच की लेयर के कारण सूरज की अलग अलग तस्वीर नजर आ रही है।