hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

हिना खान
Entertainment

हिना खान पूरी तरह तैयार है अपने ब्रेस्ट कैंसर को मात देने के लिए !!

हिना खान : टेलीविजन में काम करने वाली अक्षरा को तो आप सब जानते ही हैं पर क्या आप जानते हैं इन दिनों ’अक्षरा’ ब्रेस्ट कैंसर से गूंज रही है । अक्षरा कही जाने वाली ’हीना खान’ का जन्म 2 अक्टूबर, 1987 को हुआ था । 2009 में उन्होंने ‘यह रिश्ता क्या कहलाता हैं’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, देखते-देखते कुछ सालों में ‘हीना खान’ सबसे महंगे कलाकारों में से एक बन गई थी और उन्हे बहुत सारे अवार्डस से भी सम्मानित किया गया । जिसमे शामिल है तीन ITA अवार्ड, तीन Indian Telly अवार्ड और 7 Gold अवार्ड, यही नहीं इसके बाद हिना खान ने और भी बहुत सारे रियलिटी शो में काम किया जैसे बिग बॉस 11, बिग बॉस 14 के बाद ‘खतरों के खिलाड़ी’ और उसके बाद ‘कसौटी जिंदगी की’ में भी हिना खान को देखा गया । बाद में उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू भी किया और अब उनको बहुत सारे म्यूजिक वीडियो में भी देखा जाता था ।

हिना खान ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की कुछ तस्वीरें

हिना खान ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कि जिसमें उन्होंने हल्के गुलाबी टी –शर्ट और सफेद शॉर्ट्स पहनी हुई है और हिना की माता ने हल्की गुलाबी सूट के साथ दुपट्टा ओढ़ा हुआ है । फोटो में दिख रहा है हीना की माता ने उन्हें गले लगाया हुआ है और उनका ख्याल रखते हुए नजर आ रही है ऐसा लग रहा है दोनो ने साथ में आंसू बहाए हैं ।

हिना खान ने फोटो डालते हुए लिखा है “माँ का हृदय अपने बच्चों को आश्रय, प्यार और आराम प्रदान करने के लिए दुःख और दर्द के सागर को निगल सकता है। यही वह दिन था जब उसे मेरे निदान की खबर मिली, उसे जो सदमा महसूस हुआ वह समझ से परे था लेकिन उसने मुझे संभालने और अपना दर्द भूलने का एक तरीका ढूंढ लिया। एक महाशक्ति जिसमें माताएं सदैव उत्कृष्ट होती हैं। यहां तक कि उसकी दुनिया भी ढह रही थी, फिर भी उसने मुझे अपनी बाहों में आश्रय देने और मुझे ताकत देने का एक तरीका ढूंढ लिया” जिसमें चाहने वालो ने लाल दिल और रोने वाले स्टीकर के साथ हौसला दिया है ।

हिना खान की मां रो रही है

36 साल की हिना खान अक्षरा नाम से पहचाने जाने वाली ने अपने पहले ‘कीमोथेरेपी’ के बाद अपने बाल काट दिए ताकि झड़े ना । हिना खान वीडियो डालते हुए कहती है कि “मैं इतनी जल्दी हां नहीं मानूंगी मैं इस लड़ाई को जीतने के लिए कुछ भी करूंगी मैं इतनी जल्दी मानसिकता से नहीं टूटूंगी इसलिए मैंने अपना ताज छोड़ना चुना क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि मेरा असली ताज मेरा साहस, मेरी ताकत और मेरे लिए मेरा प्यार है”

Also read this :

Hina Khan कैंसर से पीड़ित, कर रही दुआ की गुहार। Hina Khan diagnosed with Stage 3 Cancer !!

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *