hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

Crime

राम की अयोध्या में हुआ 22 साल की युवती के साथ दिल दहला देने वाला हादसा, शव की हालत देख लोग हुए बेहोश

अयोध्या नगरी में एक बेहद ही दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। एक 22 साल को युवती की गैंगरेप के बाद बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई है। आइए जानते हैं पूरी कहानी।

अयोध्या के युवती के साथ गैंगरेप

1 फरवरी को अयोध्या के सेहनवां गांव में एक दलित युवती का शव बरामद हुआ है। शरीर पर गहरी चोट, निर्वस्त्र शरीर का वो भयावह दृश्य देख युवती की बड़ी बहन और गांव की दो और औरतें बेहोश भी हो गई।

आरोपी कौन?

पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके नाम हैं दिग्विजय सिंह, विजय साहू और राम कोरी।
अयोध्या
सूत्रों की माने, खबर आई है की कुछ दिन पहले युवती के भाई ने दिग्विजय को पीटा था। 30 जनवरी की रात जब युवती पास ही में हो रही कथा को सुनने जा रही थी, तब दिग्विजय और उसके साथी स्कूल के पास ही नशा कर रहे थे। युवती को अकेला देख दिग्विजय और उसके साथियों ने युवती के साथ जबरदस्ती करने को कोशिश की। आपको बता दें की तीनों आरोपियों ने इस घटना को स्वीकारा भी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *