hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

रत्न टाटा
Business India

रत्न टाटा ने इस शख्स के नाम किए 500 करोड़, सब हैरान

बिजनेस वर्ल्ड में जाने जाने वाले रत्न टाटा अक्टूबर 2024 में हम सबको अलविदा कह चुके हैं। आए दिन रत्न टाटा की वसीयत से जुड़ी कोई न कोई खबर सामने आती रहती है। इसी बीच एक और चौकने वाली खबर जो आ रही है वो ये की टाटा  ने अपनी वसीयत में 500 करोड़ के ऐसे व्यक्ति के नाम किए हैं, जिन्हें बहुत ही कम लोग जानते हैं। तो कौन है वो शख्स, आइए जानते हैं।
रत्न टाटा

इस व्यक्ति के नाम किए रत्न टाटा ने 500 करोड़

मोहिनी मोहन दत्ता, जी हैं यही है वो शख्स, जिनके नाम टाटा ने अपनी वसीयत में 500 करोड़ नाम किए हैं। कौन है मोहिनी मोहन दत्ता और रत्न से क्या था इनका रिश्ता? आइए जानते हैं।
तो आपको बता दें की मोहिनी मोहन दत्ता जमशेदपुर के प्रसिद्ध बिजनेस मैन हैं, जो ट्रैवल सेक्टर में काम करते हैं। इनके परिवार के द्वारा स्टैलियन नाम की ट्रैवल एजेंसी चलाई जाती थी, लेकिन साल 2013 में स्टैलियन ट्रैवल सेक्टर का विलय ताज सर्विस के साथ हो गया। जिसके बाद स्टैलियन में 80 प्रतिशत हिस्सेदारी दत्ता परिवार को रह गई और बाकी 20 प्रतिशत टाटा इंडस्ट्रीज के पास हो गई।

रत्न टाटा से मोहिनी का रिश्ता

टाटा और मोहिनी मोहन दत्ता काफी करीबी रहे हैं। दोनों को मुलाकात डीलर्स हॉस्टल में हुई थी, कब रत्न टाटा महज 24 वर्ष के थे। दत्ता का कहना है की दोनो 60 साल से एक दूसरे को जानते थे।
रत्न टाटा

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *