बिजनेस वर्ल्ड में जाने जाने वाले रत्न टाटा अक्टूबर 2024 में हम सबको अलविदा कह चुके हैं। आए दिन रत्न टाटा की वसीयत से जुड़ी कोई न कोई खबर सामने आती रहती है। इसी बीच एक और चौकने वाली खबर जो आ रही है वो ये की टाटा ने अपनी वसीयत में 500 करोड़ के ऐसे व्यक्ति के नाम किए हैं, जिन्हें बहुत ही कम लोग जानते हैं। तो कौन है वो शख्स, आइए जानते हैं।

इस व्यक्ति के नाम किए रत्न टाटा ने 500 करोड़
मोहिनी मोहन दत्ता, जी हैं यही है वो शख्स, जिनके नाम टाटा ने अपनी वसीयत में 500 करोड़ नाम किए हैं। कौन है मोहिनी मोहन दत्ता और रत्न से क्या था इनका रिश्ता? आइए जानते हैं।
तो आपको बता दें की मोहिनी मोहन दत्ता जमशेदपुर के प्रसिद्ध बिजनेस मैन हैं, जो ट्रैवल सेक्टर में काम करते हैं। इनके परिवार के द्वारा स्टैलियन नाम की ट्रैवल एजेंसी चलाई जाती थी, लेकिन साल 2013 में स्टैलियन ट्रैवल सेक्टर का विलय ताज सर्विस के साथ हो गया। जिसके बाद स्टैलियन में 80 प्रतिशत हिस्सेदारी दत्ता परिवार को रह गई और बाकी 20 प्रतिशत टाटा इंडस्ट्रीज के पास हो गई।
Ratan Tata left “more than Rs 500 crore” to a friend and associate he had apparently known for 60 years. Mohini Mohan Dutta of Jamshedpur owned the Stallion travel agency which merged with an arm of the Taj Group of Hotels, 12 years ago. @EconomicTimes @Kala_ET pic.twitter.com/Ll1vz7r72g
— churumuri (@churumuri) February 7, 2025
रत्न टाटा से मोहिनी का रिश्ता
टाटा और मोहिनी मोहन दत्ता काफी करीबी रहे हैं। दोनों को मुलाकात डीलर्स हॉस्टल में हुई थी, कब रत्न टाटा महज 24 वर्ष के थे। दत्ता का कहना है की दोनो 60 साल से एक दूसरे को जानते थे।
