‘ये जवानी है दिवानी’ बनी तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली री-रिलीज़ मूवी, टाइटैनिक को भी पीछे छोड़ा
ये जवानी है दिवानी साल 2013 की सबसे बड़ी हिट मूवीज में से एक रह चुकी है। यह फिल्म दर्शकों को इतनी अधिक पसंद आई थी की, आज भी इस मूवी के बारे बातें होती हैं। फिल्म की कहानी चार दोस्तों पर आधारित होती है।
फिल्म में प्यार, दोस्ती, करियर जैसे मुद्दों को लेकर कहानी घूमती रहती है।

साल 2013 में भी “ये जवानी है दिवानी ” मूवी ने 190 करोड़ रुपए की कमाई की था, जिसके कारण इसका नाम सुपर डुपर हिट मूवीज में शामिल हुआ।
‘ये जवानी है दिवानी’ बनी तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली री-रिलीज़ मूवी

अब साल 2025 में भी मूवी को दोबारा रिलीज करने का फैसला लिया है। ओपनिंग डे में ही मूवी ने 1.90 करोड़ की कमाई कर ली। सिर्फ इतना ही नहीं, पहले सप्ताह में भी फिल्म ने 13 करोड़ रुपए कमाए। कुल मिलाकर , अपने दोबारा रिलीज होने पर भी मूवी ने लगभग 21 करोड़ रूपए कमाए, जिसके साथ ही यह अब तक की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली री रिलीज मूवी बन चुकी है। पहले स्थान पर तुम्बाड और घिल्ली आती हैं।
टाइटैनिक मूवी को भी जब भारत में दोबारा से किया गया था, तो फिल्म ने लगभग 18 करोड़ रुपए कमाए थे। इस प्रकार, ये जवानी है दिवानी ने टाइटैनिक को भी पीछे छोड़ दिया है।