hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

Sports

भारत की आन बान शान Virat Kohli ने इतिहास रच दिया हैं, ( ICC Men World Cup (ODI +T20) में 3000 रन बनाने वाले बने भारत के पहले बल्लेबाज़ । जानिए कौन ?

Virat Kohli -भारतीय स्टार बल्लेबाज ने सबसे तेज़ (ODI + T20) में 3000 रन बनाकर एक और रिकॉर्ड दर्ज कर दिया हैं ।
हाल ही में हुए Super – 8 मैच, भारत बनाम बांग्लादेश के दौरान विराट कोहली ने जांबाज 37 रन की इनिंग खेलकर भारत का नाम रोशन किया । विराट कोहली ने 32 मैचों में 1207 रन बनाए हैं । विराट कोहली को फॉर्म में आने के लिय यह पारी बहुत जरूरी थी ।

virat kohli

World Cup Tournament में सबसे ज्यादा रनो की बात करे तो :

1. 3002 – विराट कोहली
2. 2637 – रोहित शर्मा
3. 2502 – डेविड वार्नर
4. 2278 – सचिन तेंदुलकर
5. 2193 – कुमार संगकारा
विराट कोहली ICC T-20 World Cup में 32 में 1207 रनो के साथ 63 की एवरेज और 129.78 के स्ट्राइक रेट के साथ सबसे आगे हैं, जिसमे 14 हॉफ सेंचुरी और सबसे ज्यादा स्कोर 89* शामिल है। कोहली को 2014 और 2016 के T20 World Cup में “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” के अवार्ड से सम्मानित किया गया था ।
2014 वाले कैंपेन में विराट कोहली ने 6 मैचों में 319 रन बनाए थे 106.33 की एवरेज के साथ , जिसमे 4 हॉफ सेंचुरी शामिल थी, 129.15 के स्ट्राइक रेट के साथ ।

 Virat Kohli – Rohit की अच्छी साझेदारी

भारत – बांग्लादेश मैच की बात करे तो टॉस हारकर भारत को बल्लेबाजी के लिए उतारा गया । पहले विकेट के लिय शानदार 37 रन की साझेदारी हुई सलामी जोड़ी के बीच, हार्दिक पंड्या ने नाबाद अर्धस्तक के दम पर भारत ने 197 रन का लक्ष्य दिया जो की इस बार का सर्वोच्च था । हार्दिक पंड्या 27 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाने में सफल रहे ।

Virat Kohli का फॉर्म में आना भारत के लिए हो सकता है अच्छा संकेत

Virat Kohli को इस मैच में नौवे ओवर की पहली गेंद पर तंजीम हसन साकिब ने 37 रन पर विकेट लेकर भारत को बड़ा झटका दिया । इससे पहले उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 24 गेंदों में 24 रन बनाए थे । सेमीफाइनल से पहले विराट कोहली फॉर्म में आते है तो भारत के लिए काफी अच्छा संकेत होगा ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *