डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों की गेम्स में ट्रांसजेंडर वर्ग की एंट्री बंद, ओंप्लिक्स पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव
डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले चुके हैं। राष्ट्रपति बनने के कुछ समय बाद ही ट्रंप ने कुछ ऐसे फैसले लिया, जिसने सबको हिला डाला।
लेकिन हाल ही में ट्रंप ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिसने बवाल मचा दिया है। आइए जानते हैं पूरी कहानी।

डोनाल्ड ट्रंप ने गेम्स में ट्रांसजेंडर की एंट्री की बंद
आपको बता दें की डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जो बड़ा फैसला लिया गया है, वो ये है की अमेरिका में ट्रांसजेंडर वर्ग की महिला स्पोर्ट्स में एंट्री बंद कर दी गई है। केवल इतना ही नही, यह नियम उन पर भी लागू किया जाएगा, जो जन्म के समय तो पुरुष थे, लेकिन बाद में लिंग परिवर्तन कर महिला बने। आइए जानते हैं इस फैसले के पीछे की वजह और इससे पड़ने वाला प्रभाव।
इस फैसले की वजह के बारे में बात करें तो डोनाल्ड ट्रंप ने यह फैसला खेलों में महिलाओं की सुरक्षा और निष्पक्षता को ध्यान ने रखते हुए लिया है।
#BREAKING #USA #TRUMP
Well done..🔴 USA :📹 PRESIDENT TRUMP SIGNED AN EXECUTIVE ORDER TODAY DUBBED THE
“Keeping Men Out of Women’s Sports” ORDER,
banning biological and transgender men from competing in Women’s Sports.
This happened on National Girls and Women in Sports Day. pic.twitter.com/2Umk6bQIIN— LW World News 🌍 (@LoveWorld_Peopl) February 5, 2025
फैसला का प्रभाव
इस आदेश के पारित होते ही हलचल मच गई है। फैसले को लेकर मिक्स रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। बहुत से व्यक्ति इसे सही मान रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इस फैसले को भेदभाव को नजर से देख रहे हैं। अमरीका की 33 करोड़ को जनसंख्या में से लगभग 16 लाख व्यक्ति ट्रांसजेंडर कैटेगरी में आते हैं।
IOC पर डाला दबाव
इस फैसले के बाद 2028 में होने वाले ओलंपिक्स पर भी काफी प्रभाव देखने को मिलेगा। सिर्फ इतना ही नहीं, सूत्रों को माने तो डोनाल्ड ट्रंप द्वारा IOC (International Olympic Committee) पर भी दबाव डाला गया है, ताकि होने वाले ओलंपिक गेम्स में ट्रांसजेंडर एथेलिट्स पर प्रतिबंध लगाया जा सके
