क्या है ये Deepseek, जिसने US के छुड़ा दिए पसीने! Chatgpt को पीछे छोड़ते हुए बना Top Rated
आजकल AI का जमाना है। आजकल Ai की सहायता से पल भर में ही ऐसे काम निपटाए जा सकते हैं, जिनको करने ने मनुष्य को घंटो लग जाते हैं। दिनों दिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का विकास बढ़ता जा रहा है।

क्या है ये Deepseek?
अब तक जिस Chatgpt को सबसे बेहतर AI टूल समझा जाता था, आज उसको टक्कर देने वाला आ गया है। Deepseek एक ऐसा AI मॉडल है, जिसे हांगजो को एक लैब द्वारा 2023 में विकसित किया गया था। यह लियोंग वेनफेंग नाम के इंजीनियर द्वारा बनाया गया था।

रातों रात बढ़ी लोकप्रियता
Deepseek, chatgpt और openai को पीछे छोड़ते हुए एपल के ऐप स्टोर पर भी टॉप रेटेड ऐप बन चुका है। Deepseek एक ओपन सोर्स AI सिस्टम है, जिसका लेटेस्ट रिलीज़ R1 है। आपको बता दें की इस ऐप की लोकप्रियता यूएस, चीन, और यूके में भी देखी गई है।
यह चीज बनाती है Deepseek को सबसे अलग
वह चीज जो Deepseek को बाकी सब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम से अलग बनाती है, वो ये है को यह एक काफी कोस्ट एफिशिएंट सिस्टम है। केवल इतना ही फ्री अनलिमिटेड यूसेज के साथ हाई परफोर्मेंस भी देखने को मिलती है।
Deep seek interesting prompt.. From Reddit pic.twitter.com/XGqYkTLLlM
— Rohan Paul (@rohanpaul_ai) January 26, 2025
US के उड़े होश
डिपसीक की बढ़ती लोकप्रियता के साथ ही शेयर मार्केट पर भी काफी प्रभाव पड़ा है। डिपसीक की सफलता के साथ ही यूएस की Nvidia, Meta और Microsoft जैसी बड़ी बड़ी ai कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई है, जिसने इन यूएस कंपनियों के लिए खतरा पैदा कर दिया है।