अक्सर बॉलीवुड के सितारों पर खतरा मंडरता रहता है। आए दिन हम कोई न कोई ऐसी खबर सुनते ही रहते हैं। सैफ अली खान पर हुए हमले को कुछ समय बिता ही था, की 4 और बड़ी हस्तियों को धमकी मिल चुकी है।
कपिल शर्मा और राजपाल यादव को मिली धमकी,
सूत्रों की माने तो जाने माने अभिनेता राजपाल यादव और फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा को धमकी भरा ईमेल मिला है। इनके अतिरिक्त रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को भी यह मैसेज रिसीव हुआ है।


घटना के तुरंत बाद ही पुलिस के पास एफआईआर दर्ज कराई गई है। जांच में पता लगा है की यह मेल विष्णु नाम के व्यक्ति द्वारा भेजा गया है। ईमेल का आईपी एड्रेस पाकिस्तान का पाया गया है। त्रों की माने तो जाने माने अभिनेता राजपाल यादव और फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा को धमकी भरा ईमेल मिला है। इनके अतिरिक्त रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को भी यह मैसेज रिसीव हुआ है।
After #RajpalYadav #SugandhaMishra #RemoDSouza, now #KapilSharma has also received death threats. All four received a threatening mail from Pakistan. ‘Bishnu’ is written at the end of the threatening email, which raised suspicion on #LawrenceBishnoi gang. pic.twitter.com/AWfpPFOpjG
— Pulkit (@am_pulkit) January 23, 2025
ईमेल में लिखा गया “हम यह सब किसी पब्लिसिटी स्टंट के तहत नहीं कर रहे हैं। हमारे पास तुम्हारी सारी एक्टिविटी की जानकारियां हैं। हम अगले 8 घंटों के अंदर आपसे तत्काल प्रतिक्रिया की उम्मीद करते हैं। अगर हमें कोई जवाब नहीं मिला तो हम मान लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं-विष्णु”
पुलिस मामले की गंभीरता को समझते हुए अपनी पूरी तैयारी के साथ जांच में जुटी हुई है।