Site icon hindiprerna.com

उदित नारायण ने फैन को किया Lip Kiss, वीडियो वायरल

उदित नारायण 90s के एक जाने माने गायक हैं। उदित नारायण इंस्टाग्राम पर भी 8 लाख की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग रखते हैं।
उदित नारायण

उदित नारायण ने फैंस को किया Lip Kiss

लेकिन हाल ही में उदित नारायण एक कॉन्ट्रोवर्सी में फंस गए है। एक वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रही है, जिसमे उदित एक कॉन्सर्ट के दौरान एक महिला फैन को लिप किस करते नजर आ रहे है। सिर्फ इतना ही नहीं, बाकी फैंस को भी उदित गालों पर किस करते हुए दिखाई दिए हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

पहली पत्नी से बिना तलाक रचाई दूसरी शादी

क्या आपको पता है जाने माने गायक उदित नारायण में अपनी पहली पत्नी के होते हुए भी दूसरी शादी की थी। बात है साल 1984 की जब उदित नारायण और रंजना झा की शादी हुई। कुछ समय बाद जन उदित अपना करियर बनाने के लिए मुंबई आए, तब उन्होंने बिना अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए दूसरी शादी कर ली थी।
उदित नारायण
साल 2006 में जब उदित की पहली पत्नी को उनकी दूसरी शादी के बारे में पता लगा और उनसे मिलने पहुंची तब उदित ने अपनी पहली पत्नी को पहचानने से भी इनकार कर दिया था।
इसके बाद ही रंजना झा ने कानून का सहारा लिया और कानूनी कार्रवाई के बाद उदित ने उन्हें अपनी पहली फिल्म के रूप में स्वीकारा। आपको बता दें की उदित नारायण की दूसरी पत्नी का नाम दिप्ती गहतराज है, जिससे उदित को एक बेटा भी है, जिसका नाम आदित्य नारायण है।
Exit mobile version