hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

शांतनु नायडू
Business India

इस यूट्यूबर -शांतनु नायडू को मिली है रत्न टाटा की वसीयत में हिस्सेदारी, साथ ही कंपनी में मिली यह पद्धति

जैसा की हम सब जानते हैं इंडियन बिजनेसमैन रत्न टाटा अब हमारे बीच नहीं रहे। लेकिन रत्न टाटा के खास दोस्त शांतनु नायडू एक बार फिर से चर्चा में है।

कौन है शांतनु नायडू?

आपको बता दें की शांतनु, रत्न टाटा के खास दोस्त होने के साथ साथ उनके सहयोगी भी थे। अब खबर आ रही है कि शांतनु नायडू को टाटा मोटर्स में एक अहम पोजीशन दी गई है। इसकी जानकारी स्वयं शांतनु ने अपने लिंकडिन पर पोस्ट के जरिए दी है।
शांतनु पोस्ट करते हुए लिखते हैं “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं टाटा मोटर्स में जनरल मैनेजर, हेड – स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव्स के पद पर काम शुरू कर रहा हूं! मुझे याद है जब मेरे पिता अपनी सफेद शर्ट और नेवी पैंट में टाटा मोटर्स प्लांट से घर आते थे, और मैं खिड़की पर उनका इंतज़ार करता था. अब यह पूरा चक्र पूरा हो गया है।”

रत्न टाटा की वसीयत में भी इनकी हिस्सेदारी

आपको यह भी बता दें की शांतनु नायडू एक बार पहले भी चर्चा में रह चुके हैं, जब रत्न टाटा की वसीयत का खुलासा हुआ तो उसमे शांतनु का भी नाम पाया गया। सिर्फ इतना ही नहीं रत्न टाटा द्वारा शांतनु द्वारा लिया गया एजुकेशन लोन भी माफ किया गया।

कैसे हुई दोनो की मुलाकात

जैसा की हम जानते हैं की रत्न टाटा पशु प्रेमी थे। तो वहीं शांतनु भी बेसहारा कुत्तों की मदद किया करते थे। शांतनु ने इन बेसहारा पशुओं को एक्सीडेंट से बचाने के लिए रिफ्लेक्टिव कॉलर बनाए, ताकि अंधेरे में भी इन जानवरों को एक्सीडेंट से बचाया जा सके। इसी कार्य को करते हुए शांतनु रत्न टाटा की नजरों में आए, दोनों के खयाल भी मिलते थे। आपको बता दें की शांतनु नायडू और रत्न टाटा की मुलाकात साल 2014 में हुई थी, जब शांतनु महज 20 वर्ष के थे। तभी से दोनों के बीच गहरी दोस्ती भी हो गई।
शांतनु नायडू

करोड़ों कि कंपनी के मालिक हैं शांतनु नायडू

शांतनु नायडू
बात करें शांतनु के प्रोफेशन की तो शांतनु Goodfellows स्टार्टअप के मालिक भी हैं, जिसकी कीमत करीबन 5 करोड़ रूपए है। इतना ही नहीं अपने पशु प्रेम को ध्यान में रखते हुए “मोटोपॉज” नामक संस्था भी शुरू की गई है, जोकि सड़क पर घूमने वाले बेसहारा कुत्तों की मदद करती है। इसके अतिरिक्त शांतनु यूट्यूब पर भी अच्छी तरह फॉलोइंग रखते हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *