आराध्या बच्चन, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बेटी और अमिताभ बच्चन की पोती हैं। आराध्या बच्चन एक फेमस स्टार किड हैं। अच्छी खासी फैन फॉलोइंग वाली आराध्या ने क्यों लिया कानून का सहारा, आइए जानते हैं।

दिल्ली हाई कोर्ट पहुंची आराध्या बच्चन
स्टार किड्स को लेकर आए दिन कोई न कोई खबर छपती रहती है। लेकिन हाल ही में आराध्या बच्चन को लेकर आई एक खबर ने बवाल मचा दिया है।
आपको बता दें की अमिताभ बच्चन की लाडली पोती आराध्या ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की है। पूरे मामले की बात करें तो यह मामला आराध्या को लेकर कुछ गलत जानकारी फैलाने का है।

आराध्या बच्चन के वकील द्वारा जो दलीले पेश की गई, उनमें पाया गया है की कुछ वेबसाइट्स द्वारा आराध्या को लेकर गलत जानकारी फैलाई गई है। इन वेबसाइट्स के द्वारा स्टार किड आराध्या के स्वास्थ्य को लेकर कुछ मिस लीडिंग इन्फोर्मेशन बताई गई है।
याचिका पर कारवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने कुछ वेबसाइट्स और गूगल को नोटिस भी भेजा है। साथ ही उन गलत जानकारी देने वाली वीडियो को भी हटाने का आदेश दिया है। आपको बता दें की मामले की अगली सुनवाई 17 मार्च को होगी।
Aaradhya Bachchan has once again moved the Delhi High Court, seeking action against misleading reports about her health. The court has now issued a notice to Google after the YouTube uploaders failed to appear in court. This plea follows an earlier order instructing platforms to… pic.twitter.com/OKbesmFE19
— IndiaToday (@IndiaToday) February 4, 2025
बच्चन परिवार ने ये फैसला नाबालिग बेटी आराध्या के राइट टू प्राइवेसी और उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है। कानून पर इस बात पर जोर दिया गया है की किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी बच्चे के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में गलत जानकारी फैलाना स्वीकृत नहीं होगा।