hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

अक्षय कुमार
Entertainment

अक्षय कुमार का डाउनफॉल हुआ खत्म, इस फिल्म ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

अक्षय कुमार बॉलीवुड के खिलाड़ी 

अक्षय कुमार ने अपने बॉलीवुड के करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। जिनमे से कई फिल्में 100 करोड़ के भी पार गई थी। लेकिन पिछले बीते कुछ समय से अक्षय कुमार के करियर पर स्टॉप लग गया था। आखिरी बार अक्षय की जो मूवी 100 करोड़ के पार गई थी, वो थी चार साल पहले रिलीज हुई सूर्यवंशी।

100 का आंकड़ा हुआ पार

लेकिन एक बात फिर अक्षय ने जता दिया है की वे ही बॉलीवुड के असली खिलाड़ी हैं। हाल ही रिलीज हुई “Sky Force” ने भी 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
अक्षय कुमार
मूवी का 160 करोड़ के बजट में बनाया गया था। फिल्म के सुपरहिट होते ही अक्षय के करियर ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर के निर्देशन में बनी इस मूवी ने अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निमरत कौर मुख्य भूमिका में दिखाई दिए।

फिल्म की कहानी

बात करें फिल्म की स्टोरी की, तो फिल्म को साल 1965 में सेट किया गया है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच पहली एयर स्ट्राइक हुई थी। यह फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित है। अक्षय कुमार द्वारा विंग कमांडर कुमार पीएम आहूजा का रोल निभाया गया है, जो की एक अहम भूमिका है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *